धुलिया: दस लाख रुपये गुटखा तस्करी के आरोप में इंदौर दो संदिग्ध गिरफ्तार
धुलिया ( वाहिद काकर ): एक बार फिर सोमवार की रात को सोनगीर पुलिस ने लाखों रुपए का प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा जब्त किया है.तस्करी के आरोप में इंदौर के वाहन चालक दल के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्यवाही में दस लाख अस्सी हजार रुपये का रजनीगंधा पान मसाला गुटखा के साथ 9 लाख रुपये का एक आयशर ट्रक जब्त किया है.
मंगलवार की दोपहर को सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी प्रकाश पाटील को ख़ुफ़िया सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि इंदौर से पुणे की दिशा में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा के खेपथाना क्षेत्र से गुजरने वाली है. इस मुखबिरी पर पुलिस ने सोनगीर टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक तीन पर नाकाबंदी कर सोमवार की रात आठ बजे संदिग्ध अवस्था में सड़क पर दौड़ता हुआ आयशर ट्रक एम.पी. 13 जीए 8739 को रोका गया और तलाशी लेने पर ट्रक में प्रचुडन ट्रांसपोर्ट डिलीवरी सामान के बीच
7 लाख 56,000 रुपये मूल्य के साथ सफेद थैलियों में प्रतिबंधित रजनीगंधा पान मसाला के पाउच, 14 खाकी रंग के बॉक्स में रजनीगंधा सुगंधित पान मसाला 30 नीला, छोटा लाल डिब्बा 1800 रुपये की कीमत प मुद्रित। प्रत्येक बॉक्स में कुल १०८ पाउच के साथ 3 लाख 24,000/- रुपये मूल्य का रजनीगंधा सुगंधीत पान मसाल पाऊच जब्त किया गया है और एक आयशर ट्रक 9 लाख रुपये का मुलाकर 19 लाख 80 हजार रुपये की सामग्री जप्त की गई है.वही तस्करी के आरोप में चालक शरीफ शेख पप्पु खान महु 58,गाव-गंगल्या खेडी महु जि. इंदौर और इस्तेयाक खान उर्फ विक्की अहमद खान खजराणा, नारसानगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडीत ,अप्पर पोलीस अधिक्षक प्रशांत बच्छाव, उपविभागीय पोलीस अधिकारी प्रदीप मैराळे के निर्देशन में सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी प्रकाश पाटील के नेतृत्व में पीएसआई प्रविण निकाळजे , शामराव अहिरे, सदेसिंग चव्हाण, संजय जाधव, शिरीष भदाणे, विशाल सोनवणे, अतुल निकम ने धर दबोचा है।