नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि):एयरपोर्ट पर लगी बोर्डिंग पास की लंबी लीनो से मिले गा छुटकारा । क्योंकि एविएशन मंत्रालय ने एयरपोर्ट्स पर लंबी-लंबी लाइनों से बचने के लिए DIGI Yatra की शुरुआत की है। इसमें आप अपने टिकट्स के साथ आधार नंबर देना होगा।
आधार नंबर देने के बाद आपके मोबाइल पर QR कोड मिलेगा जो आपकी पहचान करवाएगा।इससे हवाई यात्रा करने वालों को बोर्डिंग पास लेते समय जो लंबी-लंबी कतारों में लगना होता है वो खत्म हो जाएगा।हालांकि ये आधार मेंडेटरी नहीं है, लेकिन अगर आपको ये सुविधा चाहिए तो इसके लिए आधार ज़रूरी होगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पहले ये सेवा देश के 20 बड़े शहरों से शुरू होगी।