पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). सात वर्षीय एक बच्ची को पालतू कुत्ते द्वारा काटने पर बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह चौंकाने वाला मामला पिंपरी चिंचवड़ के सांगवी के जयमाला नगर इलाके में सामने आया है. इस घटना में सांगवी पुलिस ने संजय विनायक पवार (जयमाला नगर, जुनी सांगवी) को गिरफ्तार किया गया है.
– कुत्ते ने बच्ची के पैर पर काटा
पुलिस के मुताबिक पवार के कुत्ते के हमले में प्रतीक्षा राजकुमार इंगोले नामक 7 साल की बच्ची घायल हुई.है. कुत्ते ने बच्ची के पैरों को काट लिया है जिसके चलते उसका पैर चोटिल हुआ है. इस घटना को लेकर प्रतीक्षा की मां ज्योत्स्ना राजकुमार इंगोले (26, जयमाला नगर, जुनी सांगवी) ने बीते दिन सांगवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके अनुसार संजय पवार के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
– आरोपी के पास है तीन पालतू कुत्ते
सांगवी पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब प्रतीक्षा अपने पिता से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान संजय पवार ने अपने तीन पालतू कुत्तों में से एक को खुला छोड़ दिया. उस कुत्ते ने बच्ची के पैर में काट लिया. उसकी मां ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. घटना के दूसरे दिन उसकी मां ने सांगवी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके चलते पुलिस ने पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.