शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). काशीराम पावरा के भाजपा में आते ही शिरपुर की राजनीति में भूचाल आ गया है. पिछले पांच वर्षों से विधायकी की उम्मीदवारी की आंस लगाए बैठे और इसी उम्मीदवारी के लिए पूरे शिरपुर तहसील के लोगों से मिल कर उनका समर्थन हासिल करनेवाले डॉ. जितेन्द्र ठाकुर काशीराम पावरा के भाजपा में आने और उन्हें टिकट मिलने की संभावना के चलते काफी बेचैन हो गए हैं. एक प्रकार से पूरा शिरुपुर उनके समर्थन में उठ खड़ा हुआ है. टिकट खोने की आशंका के चलते डॉ. जितेन्द्र ठाकुर के प्रबल समर्थन और शिरुपुर तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर एक प्रकार से शक्ति प्रदर्शन किया.
– पावरा के पार्टी प्रवेश से आक्रोश
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल रंधे ने कहा कि मैं शिरपुर तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे आप सभी से अपील करता हूं कि सिर्फ सत्ता के लिए टिकट की आस में भाजपा में शामिल होनेवाले कांग्रेसी काशीराम पावरा का हमें तीव्र विरोध करना है. उसे किसी भी स्थिति में टिकट नहीं मिलना चाहिए. यदि पार्टी उसे टिकट देती है, तो हमारी भूमिका असहयोग की होगी. रंधे ने कहा कि वर्तमान विधायक रहते हुए पावरा ने भाजपा में प्रवेश कैसे किया? हालांकि अभी तक भाजपा ने उसे एबी फॉर्म नहीं दिया है, लेकिन वह और उसके कार्यकर्ता अपनी दावेदारी के ताल ठोंक रहे हैं. जबकि शिरपुर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ. ठाकुर टिकट के प्रबल दांवेदार है. अभी दो दिन बाकी है. इन दो दिनों में हमें अपने वरिष्ठों को बताना होगा, कि हम यह अन्याय नहीं सहेंगे.
– तहसील की जनता डॉ. ठाकुर के साथ
राहुल रंधे के भाई तुषार रंधे ने कहा कि डॉ. ठाकुर पार्टी में नहीं आए थे, बल्कि उनका जनसंपर्क देख कर भाजपा ने उन्हें पार्टी में लिया है और उन्हें टिकट देने का वादा भी किया था. हमें उम्मीद है कि हमारे वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी अपने वादे को याद करेंगे और डॉ. ठाकुर को ही टिकट देंगे.
– जनता ने दिए उम्मीदवार को पैस
रंधे ने कहा कि शिरपुर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब जनता ने चुनाव लड़ने के लिए किसी उम्मीदवार को चंदा जमा कर पैसे दिए हो. डॉ. ठाकुर ने भी तहसील के एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर आज बड़ा समर्थन हासिल किया है. यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता, तो यह डॉ. ठाकुर के साथ ही नहीं बल्कि शिरपुर की जनता के साथ धोखा होगा, इस बात को पार्टी के पदाधिकारियों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए.
– पार्टी के वरिष्ठों से नम्र विनंती
डॉ. जितेन्द्र ठाकुर के समर्थन में उतरे भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता रंधे ब्रदर्स ने भाजपा के वरिष्ठों से गुजारिश की है कि वे ऐसे किसी व्यक्ति को टिकट न दे, जो सिर्फ सत्ता के लालच में ऐसी पार्टी छोड़ कर आया है, जिसका इतिहास भ्रष्टाचार की गाथा से भरा हो. रंधे ब्रदर्स ने वरिष्ठों से गुजारिश की है कि वे अपना वादा याद करें और डॉ. जितेन्द्र ठाकुर को ही टिकट दें.