पुणे (तेज समाचार डेस्क). लेडी सिंघम के तौर पर परिचित पुणे शहर पुलिस की डीसीपी ज्योतिप्रिया सिंह का एनआईए दिल्ली में तबादला किया गया है. बुधवार को उन्हें चार साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तबादला किया गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद प्रतिनियुक्ति पर तबादले के लिए अर्जी दी थी, जिसके अनुसार देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) में तबादला किया गया.
इस बारे में उन्होंने कहा कि, उन्हें उनके तबादले के बारे में पता चला है, हालांकि आदेश का इंतजार है. 2008 के बैच की आईपीएस अधिकारी रही ज्योतिप्रिया सिंह लेडी सिंघम के तौर पर पहचानी जाती हैं. कोल्हापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने छेड़छाड़ की रोकथाम के लिए जोरदार मुहिम चलाई थी. एक दिन में 40 रोडरोमियो के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की थी. ऐसी एक कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक राजनेता के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. पुणे में उन्हें साइबर और आर्थिक अपराध शाखा का पदभार सौंपा गया था. कॉसमॉस बैंक पर साइबर हमला और बहुचर्चित बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की वे मुखिया हैं.