– शिवसेना ने किया मनपा आयुक्त का घेराव
धुलिया (तेज समाचार डेस्क). शहर में मच्छरों की पैदावार काफी बढ़ गई है. मच्छरों के काटने के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से अस्पताल पटने लग है. डेंगू का कहर इस कदर फैला है कि किसी को यदि कोई मच्छर काट ले, तो उसे डेंगू होने का डर सताने लगता है, लेकिन नगर निगम शहर में मच्छरों की इस भरमार पर नियंत्रण पाने में घोर लापरवाही कर रहा है.
नगर निगम की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पांच लाख की आबादी में उंगलियों पर गिनती कर ले इतने कर्मी हैं. पूरे शहर के लिए 19 फागिंग मशीनें हैं, जिसमें 12 इस्तेमाल में हैं, तो 7 मशीनें धूल खाती बंद पड़ी है. अबेटिंग हेतु 13 कर्मी यानी कि एक मशीन पर दो कर्मी डेंगू बुखार के मच्छरों की खोजबीन के लिए 2 कर्मियों से फॉगिंग आदि का काम रामभरोसे नागरिकों की जिंदगी से मनपा स्वच्छता विभाग खेल रहा है इस तरह का आरोप शिव सेना ने महानगर पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख का घेराव कर किया है. इस दौरान शिवसेना ने आरोप लगाया कि मनपा में बहुत से कर्मचारियों की ठेकेदारों से मिलीभगत है जो लाखों रुपए का कमीशन वसूल कर रहे उनका तबादला भी नही हुआ है.
सोमवार को शिवसेना ने नगर निगम आयुक्त देशमुख को बढ़ते डेंगू के प्रभाव पर तत्काल उपाय योजना करने हेतु ज्ञापन सौंपा इस दौरान शिवसैनिकों और आयुक्त में करीब बीस मिनट तक और प्रत्यारोप का घमासान चला आयुक्त देशमुख ने निवेदन कर्ताओं को कहा कि डेंगू पर तुम नाटक करने आए हो इस बात पर शिव सैनिक बिफर गए और फिर उन्होंने जमकर निशाना साधते हुए मनपा प्रशासन की डेंगू पर पोल खोली जिसमें बताया गया है कि गत एक महीने के भीतर पांच हजार नागरिक डेंगू से पीड़ित हैं सरकारी तथा निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है.
नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित 10 प्रतिशत इलाके में ही फागिंग अबेटिंग कर रही है और अन्य सभी इलाकों में लापरवाही बरती जा रही है. डेंगू की रोकथाम के उपाय उचित योजना नही की गई है. मनपा प्रशासन की लापरवाही के कारण डेंगू का प्रकोप बड़ा है मनपा स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण पद की रिक्तियां हैं.
– मरने के बाद सभी को कंधों पर ही जाना है
उपस्थित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयुक्त महोदय आप नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराए आप को धुलिया की जनता अपने गांधी पर बिठाकर घुमा आएंगी. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आयुक्त देशमुख ने कहा कि मरने के बाद सभी को कंधे पर ही जाना है, इस बात को लेकर काफी घमासान मचा इस बीच शिव सेना ने मनपा प्रशासन को चेतावनी जारी की कि आठ दिनों में डेंगू पर काबू पाया नहीं गया, तो शिवसेना स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा इस तरह का इशारा ज्ञापन सौंपकर अतुल सोनवणे पूर्व विधायक शरद पाटील धीरज पाटील नरेंद्र परदेसी संजय गुजराती डॉक्टर सुशील महाजन वैशाली लहामगे गंगाधर माली छोटू खरात ज्योत्सना पाटील देवीदास लोणारी संदीप सूर्यवंशी राजेश पटवारी आदि ने दिया.