ऊर्जामंत्री ने की बिजली बिल भुगतान की अपील : सोशल साइट्स पर आलोचना की बाढ़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यो मे अग्रणी पंक्ति मे शुमार महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार मे ऊर्जा मंत्रालय संभाल रहे कांग्रेस के मंत्री डॉ नितिन राउत ने जनता से बिजली बिलो के नियमित भुगतान की अपील की है . जिसके बाद आम लोगो ने सोशल साइट्स पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है . ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा किसी अन्य नेता को सौंपा जाने की अटकले चुटकुला साबित हुई . अलबत्ता सदन मे बहुमत के दम पर सरकार ने 2 करोड़ 73 लाख घरेलू बिजली ग्राहको की जेब लूटकर 70 फीसद तक बिजली बिलो की वसूली कर ली है . बिलो की वसूली को लेकर बोर्ड और जनता के बीच संघर्ष की खबरे अब आम बात हो चुकी है . कांग्रेस के नेता आज भी बिजली बिलो को लेकर छूट जैसे बयान जारी कर जनता की मानसिकता से खिलवाड़ करने मे लगे है . सरकार के निर्माता शरद पवार इस समस्या का समाधान निकाल नही सके है . कोरोना के कारण सूबे मे धारा 144 लागू कर जनता के आंदोलन करने के हक को फ्रिज कर दिया गया है . गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार प्रदान करने वाला Article 21 केवल न्यायिक आदेशो मे रेखांकित किया जाता है . वीकेंड लॉक डाउन पर सियासी घमासान मचा हुआ है . व्यापारी , खुदरा व्यवसायी , मजदूर तालाबंदी के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध करने लगे है . गरीब की बचत खत्म हो रही है , लेनदार देनदारो के दरवाजो पर दस्तक दे रहे है . देनदार लेनदार बन चुका है . पैसो की किल्लत से भुखमरी उससे कानून व्यवस्था जैसी अव्यवस्था अपनी जड़े मजबूत कर रही है . विकास के नाम पर टैक्स की जबरन वसूली लगातार जारी है . बढ़ती महंगाई मे जनता का आर्थिक शोषण चरम पर है . Covaccination टीकाकरण की गती इतनी धीमी है की राज्य को इसके लिए 3 साल लग सकते है . स्वास्थ सुविधा के मामले मे सरकार पुरी तरह से फेल होने के बावजूद सोशल साइड्स पर विपक्ष ट्रोल मटेरियल साबित हो रहा है . बहरहाल बिजली बिलो मे छूट की उम्मीद अब खत्म हो चुकी है .