जामनेर भवानी घाटी संरक्षित वनक्षेत्र मे कांटे जा रहे है अतिरिक्त पेड़ ? जांच की मांग
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली बुरहानपुर पहुर तक कि कांक्रीट सड़क परियोजना का काम अब अंतिम चरण मे आ पहुचा है . इस प्रोजेक्ट मे मुक्ताईनगर से जामनेर तक कि करीब 100 किमी सड़क का समावेश है . जामनेर तहसिल के रामपुर तांडा ग्रापं हद मे आनेवाले जंगलो से घिरे भवानी घाटी का लगभग 5 हेक्टेयर संरक्षित वनक्षेत्र बाधित होने वाला है . सड़क निर्माण कंपनी की ओर से निर्माण से जुड़े सभी ठेके दिए जा चुके है . घाटी के नीचे रामवन से लेकर घाटी के मध्य तक के सड़क निर्माण की फाइल प्रशासन की ओर से पास हो चुकी है . पेड़ो की कटाई की जा रही है जिसमे नम्बरिंग किए गए पेड़ो के अलावा अतिरिक्त पेड़ कांटे जाने की शिकायते सामने आ रही है . मामले को लेकर हमने सड़क प्रोजेक्ट के अधिकारी श्री राजपूत से कंपनी का पक्ष जानने की कोशिश की पर कोई प्रतिक्रिया नही मिली . यह वनक्षेत्र पूरी तरह से संरक्षित है बीते कुछ दिनो से कंपनी की ओर से ठेकेदार द्वारा यहाँ पेड़ काटने का काम किया जा रहा है लेकिन वनविभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मी मौके पर तैनात नही है .
वैक्सीन कैम्प से बढ़ी टीकाकरण की गति – आज से 2 सप्ताह पहले 72 हजार वैक्सीनेशन कर चुके जामनेर तहसिल मे अब भी 2 लाख से अधिक वैक्सीनेशन होना है . सरकारी तंत्र की माकूल कार्यप्रणाली केंद्र सरकार के द्वारा वैक्सीन सप्लाई मे की जाने वाली देरी से प्रभावित हो रही है . इसी बीच क्षेत्र के विधायक गिरीश महाजन के प्रयासो से एक निजी मंगल कार्यालय मे टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया . जिसमे 2 हजार लोगो को एक साथ टिका लगाया गया है . जल्द ही दूसरे चरण का प्रबंधन किया जाना है . शिविर के सफलता के बाद महाजन समर्थको की ओर से सोशल मीडिया पर धन्यवाद गिरीश जी का ट्रेंड चलाया जा रहा है .
प्रहार संगठन के ब्लाक अध्यक्ष बने प्रदीप –
सूबे की उद्धव ठाकरे सरकार मे राज्यमंत्री ओमप्रकाश बच्चू कडू इनके प्रहार संगठन के जामनेर ब्लाक अध्यक्ष के रूप मे प्रदीप गायके का मनोनन किया गया है . ब्लाक प्रभारी के लिए मनोज महाले और युवक प्रमुख के लिए जीवन सपकाल की नियुक्ति की गई है .