पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उपायों के अंतर्गत लोगों को मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. इस क्रम में रेल कर्मचारी भी संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सावधानियां बरत रहे हैं. रेलवे में अधिकांश कर्मचारी लोगों के सीधे संपर्क में काम करते हैं. ऐसे लोगों को इस बारे में बहुत ही एहतियात बरतने की जरूरत को समझते हुए एक समाजसेवी ने आगे आकर रेलवे को 500 से ज्यादा फेस शील्ड बनवाकर नि:शुल्क उपलब्ध कराई है, ताकि कर्मचारी संक्रमण से बच सकें.
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुणे के समाजसेवी तथा अमित वेयर हाउसिंग के प्रमुख सुनील बिहानी ने विशेष रूप से बनाई गई फेस शील्ड रेलवे के वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक विनोद मीणा को प्रदान की. सुनील बिहानी ने 1000 प्लास्टिक की शीट्स अतिरिक्त रूप से भी दी हैं, ताकि कर्मचारी फेस शील्ड को बदल कर, धोकर उसका कई बार उपयोग कर सकें. मीणा ने सेवा भाव तथा कोरोना संक्रमण रोकने में किए गए प्रेरणादायक सहयोग के लिए समाजसेवी सुनील बिहानी का आभार माना है. इस अवसर पर सहायक सामग्री प्रबंधक सुरेश मीणा भी उपस्थित थे.