इंदौर (तेज समाचार डेस्क). मंगलसूत्र महिलाओं को वह गहना होता है, जो उनके लिए हर गहने से कीमती होता है. लेकिन जब महिलाएं ही इस गहने को दूसरी महिलाओं के गले से चुराने लगे, तो क्या कहा जाए. जी हां, शहर में मंगलसूत्र चुरानेवाली महिलाओं का गिरोह सक्रीय है. ये गिरोह मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए आनेवाली महिलाओं के गले से उनके सुहाग की निशानी मंगलसूत्र बड़ी ही सफाई से चुरा लेता है. हाल ही में पुलिस ने इस गिरोह की पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं से पुलिस ने करीब 2.5 लाख रुपए के सोने के गहने भी जब्त किए है.
– कुछ महिलाओं ने दर्ज कराई थी शिकायत
बाणगंगा पुलिस के अनुसार फरियादी राखी दीपक निवासी बाणगंगा व 4 अन्य महिलाओं ने 30 मार्च 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे बाणगंगा स्थित बाबुपराग का भट्टा शिव मंदिर वाली गली में दशा माता की पूजा कर रही थी. तभी भीड़ भाड़ में कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनके गले का मंगलसूत्र चोरी कर लिया. सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश प्रारंभ की.
– फिर चोरी की फिराक में पकड़ी गई
1 अप्रैल को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त संदिग्ध महिलाएं बाणगंगा नाग मंदिर पर फिर से कोई अपराध करने की फिराक में बैठी है. सूचना पर रवाना होकर संदेही महिलाओं ममता संजय लौंढे (32) निवासी राजेन्द्र नगर, रोहिणी विजय हतागले (38) निवासी राजेन्द्र नगर, सोनी वीरेंद्र हतागले (35) निवासी राजेन्द्र नगर, साधना बाजीराव हतागले (21) निवासी राजेन्द्र नगर और पूर्णिमा किशोर सट्टे (21)राजेन्द्र नगर को थाने लाया गया.
– जुर्म कबूला
पूछताछ के बाद उक्त महिलाओं ने अपना जुर्म स्वीकार किया. आरोपियों के पास से चोरी किए गए पांच मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं जिनकी कीमती लगभग 250000 रुपए है.