-
स्पेशल कोर्ट में शोविक और रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
मुंबई (तेज समाचार डेस्क). सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल में एनसीबी ने मंगलवार को रिया को गिरफ्तार किया था और बुधवार को उसे भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. रिया का पहला दिन काफी तनाव पूर्ण गुजरा. उसने जेल में मिलनेवाला दाल चावल खाया और जमीन पर सोई. बताया जाता है कि जिस बैरेक में रिया को रखा गया है वह बैरक शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी की बैरक के ठीक बगल में है.
सुशांत की मौत से जुड़ा है ड्रग्स का मामला
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर आज मुंबई के सेशन कोर्ट सुनवाई होगी. ड्रग्स मामला भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ही जुड़ा है. 14 जून को सुशांत का शव बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था. शुरुआत में इस केस को नेपोटिज्म से जोड़ते हुए आत्महत्या बताया गया था, लेकिन बाद में केस में कई अलग एंगल भी सामने आए और जांच बिहार पुलिस से होते हुए सीबीआई के पास पहुंची. फिलहाल सुशांत केस में एनसीबी के साथ ही सीबीआई और ईडी भी जांच कर रही है.
इंद्रायणी मुखर्जी के पास वाला बैरेक मिला है रिया को
सूत्रों की माने तो रिया को बुधवार पूरे दिन जनरल बैरक में रखा गया है, हालांकि देर शाम उन्हें बैरक नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया. पहला दिन होने के कारण रिया चक्रवर्ती ने सिर्फ जेल कर्मचारियों से बात की और पूरे रात अपने बैरक में ही रहीं. सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस रात में कई बार उठीं और ठीक से सो नहीं सकी.
इससे पहले बुधवार दोपहर तक जेल के डॉक्टर ने रिया का टेस्ट किया और उनका ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और पल्स चेक की. चेकअप में सब कुछ नार्मल आने के बाद एक्ट्रेस को आराम करने के लिए भेज दिया गया. बैरक में एक कंबल, तकिया और सफेद चद्दर के साथ डेंटल किट और हर दिन के जरूरी सामान उन्हें दिए गए. एक्ट्रेस ने जेल कर्मचारियों से कुछ किताब पढ़ने के लिए मांगी है. जेल में कोई बेड नहीं होता इसलिए एक्ट्रेस जमीन पर ही सोई. शाम 5 बजे उन्हें खाने के लिए चावल, दाल और दो रोटी के साथ कद्दू की सब्जी भी दी गई थी. जेल में इंद्राणी मुखर्जी की अच्छी पहचान बन चुकी है, कैदी मंजुला की मौत के बाद 2017 में इंद्राणी के नेतृत्व में जेल में प्रदर्शन हुआ था. इसलिए माना जा रहा है कि रिया के जेल में आने के बाद उन्होंने रिया से भी मिलने का प्रयास किया.