पुणे (तेज समाचार डेस्क). दानापुर स्पेशल ट्रेन सोमवार की रात 8.55 बजे पुणे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस गाड़ी में 1454 यात्रियों ने कंफर्म रिजर्वेशन के साथ पुणे से यात्रा शुरू की.
– यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि मास्क पहने हर्षित यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. ट्रेन में केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया गया, जिनकी सीट कन्फर्म थी. नियमानुसार प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई. जाने वाले यात्री बहुत खुश थे तथा ट्रेनों की बहाली पर उन्होंने भारतीय रेल का धन्यवाद किया.
– ताड़ीवाला पुल की ओर के द्वार से यात्रियों की निकासी
मनोज झंवर ने बताया कि पुणे स्टेशन से यात्रा हेतु पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन के मुख्य द्वार से प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ से ही प्रवेश दिया जा रहा है तथा बाहर से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन से निकासी हेतु ताड़ीवाला रोड के तरफ वाले द्वार से बाहर जाने की व्यवस्था की गई है. कुछ यात्री गाड़ियां पुणे स्टेशन से होकर भी गुजरी, जिनका यहां पर कमर्शियल स्टॉपेज दिया गया है. इन गाड़ियों में यात्रियों ने पुणे से अन्य राज्यों के लिए अपनी यात्रा की.