पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के लोहगांव स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा की तस्करी करनेवाले दो लोगों को केंद्रीय सीमा शुल्क विभाग (कस्टम डिपार्टमेंट) की टीम ने धरदबोचा है.उनके पास से करीबन 39 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है.इसमें पाउंड, कतार रियाल और सौदी रियाल आदि विदेशी मुद्राओं का समावेश है.अन्सारी फिरोज अब्दुल हमीद (43, निवासी गुरुवार पेठ, पुणे) और शेख मोहम्मद तारिक इकबाल अहमद (33, निवासी कसबापेठ, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं.
– दुबई से पुणे आए थे अन्सारी और शेख
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे निवासी अन्सारी और शेख स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से पुणे आये थे.पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया.तलाशी में उनकी जेब से पाउंड, कतार रियाल और सौदी रियाल विदेशी मुद्राएं बरामद हुई.भारतीय मुद्रा में उनके पास से 38 लाख 79 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है.कस्टम विभाग उन्हें गिरफ्तार करने के बाद यह जानने में जुट गया है कि उन्होंने इससे पहले भी इस तरह से विदेशी मुद्राओं की तस्करी की है क्या? ये विदेशी मुद्रा वे किसे देने के लिए लाए थे? इसकी जानकारी कस्टम विभाग की सहआयुक्त वैशाली पतंगे ने दी है.