वाशिंगटन (तेज समाचार डेस्क). जनरल लॉयड जे ऑस्टिन को अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख बनाया गया है. ऑस्टिन देश के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री होंगे. जनरल ऑस्टिन बाइडेन के दिवंगत बेटे कैप्टन बीयू बाइडेन के साथ इराक में भी काम कर चुके हैं. कैप्टन बीयू की मौत 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर के कारण हो गई थी. रष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में ऑस्टिन की यह दूसरी नियुक्ति है. सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की है. एक दिन पहले अवरील हेन्स को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है.
– सेना में काम का 41 साल का अनुभव
जनरल लॉयड जे ऑस्टिन को सेना में 41 साल का लंबा अनुभव है. अपने करियर में वह सेना के बड़े पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. वे 2016 में रिटायर हुए थे. 2010 से 2016 तक इराक में अमेरिकी सेना के कमांडर भी रहे. जनरल ऑस्टिन अमेरिका में चल रहे तमाम नस्लीय भेदभाव के बीच देश के रक्षा मंत्री के ओहदे पर पहुंचने वाले पहले अश्वेत हैं. ऑस्टिन अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख भी थे. अब वे पेंटागन स्थित अमेरिकी रक्षा मुख्यालय का नेतृत्व करेंगे.
– एंटनी ब्लींकेन बन सकते हैं विदेश मंत्री
राष्ट्रपति जो बाइडेन को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन का नाम भी शामिल है.