पुणे (तेज समाचार डेस्क). आज दिनांक 6/2/2020 को महाप्रबंधक,मध्य रेल, श्री संजीव मित्तल ने सातारा – पुणे खंड का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यालय से आए प्रधान विभागाध्यक्ष एवं पुणे मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
– विभिन्न सुविधाओं का लिया जायजा
महाप्रबंधक ने सातारा, वाठार, जेजुरी तथा कोच मेंटेनन्स डिपो पुणे का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं, तकनीकी कार्यों आदि कार्यप्रणाली का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन, रनिंग रूम, समपार फाटक, पैनल एवं रिले रूम, पुल, रेलमार्ग, आदि तकनीकी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पुणे मंडल द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.
– 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का अवलोकन
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि महाप्रबंधक ने सातारा स्टेशन परिसर, रनिंग रूम, दुर्घटना राहत चिकित्सा कोच, रेल सुरक्षा बल द्वारा लगायी गई शस्त्र एवं आधुनिक उपकरणों से सज्जित आकर्षक प्रदर्शनी तथा 100 फीट ऊंचे स्थापित राष्ट्रध्वज का भी अवलोकन किया. वाठार स्टेशन पर नए बनाए गए रेल आवासों के उद्घाटन के साथ ही जिन कर्मचारियों को आवास आवंटित किए गए हैं, उन्हें महाप्रबंधक द्वारा चाबियां सौंपी गई. वेटिंग रूम, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम एवं राजभाषा प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. यहां पर कार्मिक विभाग ने मानव संसाधन संबंधित कार्य के डिजिटायजेशन के बारे में प्रस्तुति दी.
– वृक्षारोपण भी किया
महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकरियों ने यहां वृक्षारोपण भी किया. अदरकी-सल्पा के बीच टनल सं. 4 तथा ट्रैकमन यूनिट सं. 5 का निरीक्षण किया गया. जेजुरी स्टेशन परिसर में स्टेशन बिल्डिंग के दर्शनी भाग को खंडोबा मंदिर के प्रतिकृति के रूप में संवारा गया है, इसका उन्होंने अवलोकन किया साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया. कोच मेंटेनन्स डिपो पुणे में लिनन धोने हेतु बनायी जा रही लांड्री के कार्य की प्रगति का जायजा लेकर अन्य मेंटेनेंस कार्यों का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने मेंटेनेंस कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से बनाए गए आश्रय घर का निरीक्षण भी किया.
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न यात्री संगठनों, कर्मचारी संगठनों आदि से मुलाकात कर उनकी मांगों / सुझावों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है.
– कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, मध्य रेल ने पुणे मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा कर्मचारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस निरीक्षण के दौरान मध्य रेल मुख्यालय से आए हुए, रेल सुरक्षा आयुक्त, (सेंट्रल सर्कल) ए.के. जैन, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक डी. के. सिंह, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक बी. के. दादाभोय, प्रधान मुख्य अभियंता ए. के. अग्रवाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए. के. गुप्ता, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.पी. वावरे, वित्त सलाहकार (यातायात) मुरलीधर मधुर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. ए. के. सिन्हा, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक आदित्य शर्मा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. वाई. एस. अटारिया, मुख्य संरक्षण अधिकारी प्रकाश बुटानी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर ए.के. श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक पुणे श्रीमती रेणु शर्मा, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शिवाजी सुतार एवं पुणे मंडल के शाखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.