गोवा (तेज समाचार डेस्क): चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) धीरे धीरे ताकतवर होता जा रहा है। ये पूर्वी मध्य अरब सागर से 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार ये गोवा से करीब 200 किलोमीटर दूर और मुंबई से 550 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की सम्भावना है।
चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) को लेकर मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। भारत मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae)18 मई को गुजरात पहुँच सकता है इसके 18 मई की दोपहर से शाम तक पोरबंदर तट को छूने की सम्भावना है। अभी इसका भारी असर गोवा में देखा जा रहा है। तेज हवाएं चलने और भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, पेड़ उखड गए हैं। रास्ते ब्लॉक हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। समुद्र के किनारों पर गोताखोर और सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चक्रवाती तूफ़ान तौकते (Cyclone Tauktae)को देखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि चक्रवाती तूफ़ान तौकते का मरीजों पर असर ना हो इसका बहुत ध्यान रखना होगा। बिजली सप्लाई ऑक्सीजन सप्लाई जैसी चीजों पर विशेष ध्यान रखा जाये।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae)को देखते हुए कांग्रेस नेताओं से हरसंभव मदद करने की अपील की है।
#CycloneTauktae is becoming stronger. Please continue to follow all safety guidelines.Renewing my appeal to Congress workers to provide all assistance.चक्रवात तौकते मज़बूत हो रहा है। सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें।कांग्रेस साथियों से अपील है कि हर संभव सहायता करें। pic.twitter.com/xnU1OgsH6T— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021