अहमदाबाद (तेज समाचार डेस्क). गुजरात में 6 स्थानीय निकाय चुनावों के सभी नजीजें घोषित हो चुके हैं. यहां सभी 6 मनपाओं में भाजपा ने धमाकेदार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. कुल 567 सीटों में से भाजपा ने 489 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 45 सीटें ही जीत सकी है. पिछले चुनाव में सूरत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस सूरत में ही तीसरे नंबर पर चली गई है. यहां आप पार्टी ने 27 सीटें जीत कर अचंभित कर दिया है.
भाजपा और कांग्रेस के अलावा मैदान में इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) भी मैदान में हैं. शुरुआती रुझानों में ओवैसी की पार्टी अहमदाबाद में चार सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन बाद में रेस से बाहर हो गई.


