इंदौर (तेज समाचार डेस्क): इंदौर डबल मर्डर की ये घटना भंवर कुँवा थाना क्षेत्र के पालदा इलाके के हनुमान मंदिर की है। जहाँ संजय और उसके भाई अजय का मोंटी व उसके भाई अंकित से मोबाईल फोन के 7 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर 2 महीने से विवाद चल रहा था। दोनो पक्षों का देर रात हनुमान मंदिर के पास आमना – सामना हुआ और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर चाकुओ से हमला कर दिया। जिसमें अमित और मयंक की मौत हो गई वहीं तीन युवक घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं देर रात पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि विवाद लेनदेन को लेकर था जो गुरुवार रात को बढ़ गया जिसके बाद ये घटना सामने आई है।
आपको बता दें कि जून माह में शहर में आधा दर्जन से ज्यादा हत्या हो चुकी है उसके अरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है वहीं जुलाई की शुरुआत में ये दोहरा हत्याकांड कही ना कही पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाता दिखाई दे रहा है।