नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). हाल ही में गाजा के आतंकवादियों ने दक्षिण इजराइल पर एक के बाद एक तीन मिसाइलें दागीं थी. इस हमले से गुस्साई इजराइली वायुसेना ने हमास के सैन्य ठिकानों पर कई हवाई हमले किए. इजराइली सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक कमांडर के दफ्तर पर भी हवाई हमले किए गए. अभी तक इन हमलों में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है.
यह भी पढ़े : तमिलनाडु के कांचीपुरम में गंगई अम्मन मंदिर के पास विस्मोट : 1 की मौत, 5 घायल
– नाकाबंदी का विरोध कर रहा हमास
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी की ओर से इजराइल की ओर तीन मिसाइलें दागी गई थीं जिनमें दो को इजराइली ड्रोन रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. हालांकि, इजराइल पर किए गए इन हमलों की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारों की मानें तो गाजा पट्टी की ओर से किए गए हमलों के बाद से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. बताया जाता है कि साल 2007 में हमास के उग्रवादियों के एक हमले के बाद गाजा पट्टी पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी है, जिसका हमास विरोध कर रहा है.
– बेरूत में इरजाइली ड्रोन्स को बनाया निशाना
उधर, लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के दबदबे वाले क्षेत्र में इजराइल के दो ड्रोनों को मार गिराए जाने की घटना सामने आई है. लेबनान और हिजबुल्ला के अधिकारियों ने बताया कि पहला ड्रोन संगठन के मीडिया कार्यालय भवन की छत पर जबकि दूसरा इसके पीछे गिरा. ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्ला ने सफाई देते हुए कहा कि उसने किसी भी ड्रोन को निशाना नहीं बनाया. उल्लेखनीय है कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है.