स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान आवश्यक – श्रीमती पाटील
जामनेर (नरेंद्र इंगले): ठाकरे सरकार मे राष्ट्रवादी कांग्रेस सत्ता सहयोगी दल है बावजूद इसके जनता की समस्याओं को लेकर NCP को अनशन करना पड़ रहा है इसकी वजह यह है कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं मे सत्तासीन दल द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है . हम आशा करते है कि जामनेर पंचायत समिति के भ्रष्ट कामकाज को लेकर तत्काल ठोस कार्रवाई होगी और अनशन का उद्देश्य सफल होकर जनता को न्याय मिलेगा ऐसा प्रतिपादन जिला NCP महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना पाटील ने किया है . पंचायत समिति के बाहर NCP की ओर से तीन दिनो से किए जा रहे अनशन स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुची पाटील ने सामाजिक आरक्षण के जनक छत्रपती शाहूजी महाराज की जयंती पर उनको अभिवादन किया . मंच पर वी पी पाटील , किशोर पाटील , नटवर चव्हाण , जितेश पाटील , अशोक चौधरी , प्रल्हाद बोरसे , दीपक रीछवाल , डॉ प्रशांत पाटील , राजू नाइक , राजू पाटील , विलास राजपूत समेत मान्यवर मौजूद रहे .
भाजपा का OBC आंदोलन –
OBC ( पिछड़ा वर्ग ) के राजकीय आरक्षण को लेकर पनपे कानूनी विवाद को लेकर आज सूबे मे भाजपा की ओर से आंदोलन किया गया . जामनेर मे पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के आदेश से पार्टी के तहसिल यूनिट ने चक्काजाम किया . जिसके बाद तहसिल कार्यालय पहुचे आन्दोलको ने प्रशासन को निवेदन सौंपा . आंदोलन मे गोविंद अग्रवाल , दिलीप खोड़पे , शेख नाजिम , दीपक तायड़े समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे . विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से महाराष्ट्र मे OBC का राजकीय आरक्षण रद्द कर दिया गया है . भाजपा ने आरोप लगाया है कि सूबे की ठाकरे सरकार की ओर से कोर्ट मे OBC का पक्ष बेहद कमजोर तरीके से रखा गया और आरक्षण रद्द हो गया . OBC का राजकीय तथा मराठा समाज का सामाजिक और अनुसूचित जाती के प्रोन्नति मे आरक्षण के मसलो को लेकर ठाकरे सरकार विपक्ष के निशाने पर है . 5 और 6 जुलाई को राज्य का मानसून सत्र शुरू होना है .