नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर दो धमाके हुए हैं। देर रात धमाकों की आवाज के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर सुनाई दी।
धमाके में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में सुनाई दी। 5 मिनट के अंतर से दो धमाके हुए। पहला धमाका एक इमारत की छत पर हुआ और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ। जिस जगह पर धमाका हुआ हुआ है वह हाई सिक्योरिटी जोन में आता है।धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस, फोरेंसिक टीम और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा है।