जलगांव: सब्जी मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जुटी हजारों की भीड़
जुटी हजारों की भीड़, भारी पड़ सकती है मंडी प्रशासन की लापरवाही
जलगांव ( मोहसिन यूसुफ काकर ): सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. लोग एक दूसरे से मिलते हुए फल और सब्जियां खरीद रहे हैं. मंडी प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस को लागू करने में फेल साबित हो रहा है.
देश में कोरोना वायरस महामारी का असर रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों को घरों से बाहर निकलने मना किया गया है . सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है, लेकिन जलगांव की सब्जी मंडी में आज बुधवार सुबह एक तस्वीर सामने आई जो इस तरह के नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही हैं. यहां की सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ जमा हुई दिखी और यहां किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा. इसके अलावा सब्जी मंजी प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे ही दिख रहा है.
शहर में मिले दो पॉजिटिव
जलगांव शहर में रकोरोना के दो पॉजिटिव मिले हैं जिसमें एक कि मौत हो गई है. नए संदिग्ध केस आ रहे हैं ऐसे में जलगांव में खतरा और बढ़ जाता है. जिसके चलते यहां के लोगों को और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है .लेकिन सब्जी मंडी में फिलहाल ऐसा कुछ भी होता नही दिख रहा. यहां हजारों की भीड़ जमा ह और सभी एक दूसरे से चिपककर खड़े दिखे. इन्हीं में से तमाम फुटकर सब्जी व्यापारी मोहल्लों-मोहल्लों तक ठेले लेकर जाते हैं. ऐसे में अगर किसी को भी कोरोना हुआ तो संक्रमण का कितना जबरदस्त विस्फोट हो सकता है जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता.
सैनिटाइजर या साबुन का प्रयोग नहीं हो रहा
मंडी में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. यहां न तो कोई सैनिटाइजर या साबुन का प्रयोग हो रहा है और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. एक ग्राहक के मुताबिक यहां से सब्जियां खरीदकर लोग मोहल्लों-मोहल्लों तक जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है.हालांकि, लॉकडाउन में सब्जी की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है लेकिन इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.