पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कोरोना की पृष्ठभूमि पर घर के सामने थूंकने से मना करने पर चार लोगों ने मिलकर घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. सोमवार की दोपहर पिंपरी चिंचवड़ के वाकड के कालाखड़क इलाके में यह घटना घटी. इस बारे में सचिन भगवान कांबले (25, कालाखड़क, वाकड) की शिकायत के आधार पर वाकड पुलिस ने विठ्ठल सुभाष शिंदे (33), बालकृष्ण सुभाष शिंदे (45), दत्तात्रय राजाराम खंडागले (40) और नन्या ऊर्फ जय बालकृष्ण शिंदे (19, सभी निवासी कालाखडक झोपडपट्टी, वाकड, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
– रॉड-डंडों से पीटा
पुलिस के मुताबिक, गत दोपहर दो बजे के करीब विट्ठल शिंदे नामक आरोपी ने सचिन कांबले के घर के सामने थूंक दिया. इस पर उन्होंने उसे मना किया. फिलहाल कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, घर के सामने मत थूंको. इस पर नाराज होकर शिंदे ने अपने रिश्तेदारों को वहां बुला लिया. इसके बाद सभी काम्बले के घर में घुस गए और सचिन और उसके घरवालों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने अपने साथ रॉड और डंडे भी लिए थे जिससे कांबले परिवार के साथ मारपीट की गई. इस बारे में सचिन ने वाकड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके अनुसार पुलिस ने उक्त चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल मामले की छानबीन शुरू है.