JEE Main, NEET 2020 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां देखें
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। एचआरडी मिनिस्टर ने स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इसके बाद बताया कि 26 जुलाई को NEET 2020 का एग्जाम होगा। वहीं 19 जुलाई से जेईई मेन्स की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
छात्रों से ऑनलाइन होने वाली इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री कोरोना संकटकाल के दौरान छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिए। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट और जेईई की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है। इसके पहले, केंद्रीय मंत्री वेबिनार के माध्यम से 27 अप्रैल को अभिभावकों से संवाद कर चुके हैं, जिसमें देशभर से 20000 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया था।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईआईटी-जेईई और नीट की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। आईआईटी-जेईई की (मुख्य) परीक्षा 18, 20, 21, 22, और 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। साथ ही IIT-JEE एडवांस परीक्षा अगस्त में होगी। वहीं NEET परीक्षा 26 जुलाई को होगी