पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी चिंचवड महिला पत्रकार संघ की भूतपूर्व अध्यक्षा और दैनिक प्रभात की वरिष्ठ संवाददाता निशा पाटिल-पिसे गुरूवारी की रात नौ बजे के करीब फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पिंपरी के नेहरूनगर स्थित उनके निवास स्थान पर यह घटना सामने आने के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर के पत्रकारिता क्षेत्र में खलबली मच गई है. पिंपरी पुलिस को उनका सुसाइड नोट मिल गया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम पारिवारिक कलह के चलते उठाया होगा. पुलिस निशा के पति को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायीक हिरासत में येरवडा जेल भेज दिया है. वहीं उसके ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
– पति ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक, बीती रात पौने नौ बजे निशा पाटिल- पिसे दफ्तर से घर लौटी. इसके कुछ देर बाद उनके पति प्रशांत पांडुरंग पिसे ने पिंपरी पुलिस को खबर दी कि निशा ने फांसी लगा ली है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर लाश को संत तुकाराम नगर स्थित पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में पहुंचाया. यहां तड़के पोस्टमार्टम के बाद निशा की लाश उनके परिजनों को सौंप दी गई. दोपहर को जुन्नर तालुका के उंब्रज गांव नंबर-1 उनके गांव में उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.