पुणे (तेज समाचार डेस्क). जम्मू-कश्मीर के किसानों के सेब डायरेक्ट पुणे में ग्राहकों तक पहुंचाने के कार्यक्रम को भारी रिस्पांस मिल रहा है. अब तक 20 हजार किलो से अधिक आर्गेनिक सेब बेचे गए हैं और 15 दिन यह बिक्री जारी रहेगी, यह जानकारी युवराज शाह ने विज्ञप्ति जारी करके दी है.
– बाग से सीधे पुणे के ग्राहकों के पास
पुणे की सरहद संस्था और जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के कलेक्टर के सहयोग से यह पहल की गई है. इसके तहत डोडा के किसानों के बागानों में आर्गेनिक (सेंद्रीय) पद्धति से तैयार फ्रेश सेब पुणे में ग्राहकों तक डायरेक्ट पहुंचाया जा रहा है. बहुत कम रेट में और किसी भी लाभ के बिना ये सेब उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे जम्मू-कश्मीर के किसान और पुणे में पढ़नेवाले कश्मीरी छात्रों को मदद मिलेगी. साथ ही ग्राहकों का भी लाभ होगा. अब तक 20 हजार किलो सेब बेचे गए हैं और पुणेवासियों की मांग पर दूसरा ट्रक भी सेब लेकर पुणे पहुंच गया है. यह कार्यक्रम और 15 दिनों तक जारी रहेगा.
– यहां हो रही बिक्री
महावीर जैन विद्यालय, बी.एम.सी.सी. के नजदीक डेक्कन जिमखाना पुणे और सरहद, पुणे कश्मीर मैत्री चौक, कात्रज डेयरी के पास, पुणे 46 इन दो स्थानों पर यह बिक्री जारी है. जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण हालात की पृष्ठभूमि पर सेब का उत्पादन बर्बाद हो सकता है, इसलिए किसानों को नुकसान से बचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पुणेवासी इसका लाभ उठाएं और किसानों की भी मदद करें, यह अपील युवराज शाह ने की है. उन्होंने बताया, कश्मीर के बारामुल्ला और शोपियां जिले से भी सेब लाए जाएंगे और नासिक व कोल्हापुर में इसकी बिक्री की जाएगी.