खरगोन (तेज समाचार डेस्क)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाले वीरसिंह को घर वापस देख उसके परिवार वाले आज बेहद खुश हैं। पिछले पांच महीने से लापता वीरसिंह आज अपने घर वापसा आ गया है। दरअसल खरगोन जिले के बेडिया थाना क्षेत्र के नलवट गांव में रहने वाला आदिवासी युवक वीरसिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो पांच माह पूर्व लगे लॉकडाउन में अचानक गांव से लापता हो गया था। जिसके बाद वो राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से होते हुए भारत की बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जा पहुंचा।
15 दिन की कड़ी पूछताछ के बाद छोड़ा
पाकिस्तान आर्मी द्वारा 15 दिन की कड़ी निगरानी में पूछताछ और पूरी तरह से संतुष्टि करने के बाद वीरसिंह की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे 17 जुलाई को राजस्थान बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंप दिया गया। मामले पर 19 जुलाई को राजस्थान पुलिस ने पकड़े गये वीरसिंह के परिवार से पूछताछ की थी। जिसके बाद 25 जुलाई को इलाके के सरपंच और वीर के छोटे भाई उन्हें लेने राजस्थान पहुंचे और आखिरकार आज वीर की घर वापसी हो गई।
मानसिक विक्षिप्त निकला युवका
जानकारी के मुताबिक वीर सिंह उम्र 35 वर्ष दिमागी रूप से कमजोर है। वह भटकते हुए राजस्थान बॉर्डर से पाकिस्तान सीमा पर पहुंच गया था। मानसिक विक्षिप्त होने के कारण उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह घूमते हुए पाकिस्तान में प्रवेश कर गया। 24 अप्रैल को उसे पाक सेना ने पकड़ लिया। जिसके बाद उससे बारीकी से पूछताछ करने की कोशिश की तो सामने आया कि वह विक्षिप्त है। पाकिस्तान में कुछ दिन बिताने के बाद 17 जुलाई को आफिसर्स ने फ्लैग मीटिंग के दौरान वीर को बीएसएफ कमांडेंट परमवीर सिंह को राजस्थान सीमा पर सौंप दिया। वहीं वीरसिंह के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी राजस्थान पुलिस ने परिवार से संपर्क किया और वीर का आधार कार्ड और अन्य पहचान के दस्तावेज का वेरिफिकेशन कर उसके परिवार को सौंपने की बात कही। आज एसपी शैलेंद्र सिंह एवं पंचायत की मदद से सरपंच और छोटे भाई उसे राजस्थान से घर वापस लेकर लौटे हैं।