नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ( रजि ) नई दिल्ली की ईस्ट दिल्ली इकाई की ओर से शनिवार 04 मार्च को सांस्कृतिक होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. क्रोस रिवर माँल के इलेवन टू इलेवन बैंकेट सभागृह में संपन्न हुए इस आयोजन में प्रख्यात पॉप गायक व खुखरायण शंकर साहनी ने अपने गीतों से महफ़िल को यादगार बना दिया. उनके गीतों पर खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ( रजि ) नई दिल्ली के प्रधान राजीव साहनी, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दीपक भसीन, दिल्ली की जांबाज लेडी सिघम पुलिस अधिकारी किरण सेठी सहित उपस्थित लोग थिरकने लगे. पॉप गायक शंकर साहनी के साथ फोटो खिचाने वालों की होड़ सी मच गई.
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय भाजपा पार्षद डॉ मोनिका पन्त, श्री आशीष पंत, भाजपा के रजीत चड्ढा ने पहुंचकर खुखरायण परिवारों को होली मिलन की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान ईस्ट दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों राकेश लवली साहनी, आलोक भसीन, विनोद साहनी , लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर शिव कोहली, लेडी सिंघम किरण सेठी व् अन्य ने स्वागत किया.
इस दौरान भाजपा पार्षद डॉ मोनिका पन्त, श्री आशीष पंत, भाजपा के रजीत चड्ढा की उपस्थिति में खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ( रजि ) नई दिल्ली की राष्ट्रिय मासिक पत्रिका ग्रेट खुखरायण के ताज़ा अंक का विमोचन भी किया गया. खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ईस्ट दिल्ली इकाई का धन्यवाद करते हुए डॉ मोनिका पन्त ने उनके राजनैतिक व् सामजिक जीवन में खुखरायण परिवारों के योगदान का उल्लेख भी किया.
कार्यक्रम में पहुंचे खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ( रजि ) नई दिल्ली के प्रधान राजीव साहनी ने उपस्थितों को स्वयं चन्दन का तिलक लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. ईस्ट दिल्ली इकाई की ओर से राकेश लवली साहनी, आलोक भसीन, विनोद साहनी व अन्य पदाधिकारियों ने प्रधान राजीव साहनी का स्वागत सम्मान करते हुए उनके समाज हित के कार्यों, तत्परता व् निरतर सहयोग के बारे में जानकारी दी. स्वागत के उपरान्त प्रधान राजीव साहनी ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ईस्ट दिल्ली इकाई हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण इकाई है. राकेश लवली साहनी, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दीपक भसीन,कोषाध्यक्ष सीए मधु सुरी जैसे दिग्गज कार्यकर्ता इसी इकाई से आगे आये हैं. उन्होंने स्वयं को भी इसी इकाई से आगे आने की बात कही . श्री साहनी ने खुखरायण परिवारों में तरक्की, खुशहाली व् समाज के लिए समर्पित होने की शुभकामनाएं दीं. इसी दौरान ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दीपक भसीन का भी सम्मान किया गया.
खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ईस्ट दिल्ली इकाई की ओर से इस होली मिलन समारोह में खाने पीने की विविधता के साथ गीत संगीत व् संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. उपस्थितों का मन मोह लेने वाली श्री कृष्ण व् राधा की फूलों वाली होली पर नाट्य नाटिका प्रस्तुत की गई. कलाकारों ने आकर्षक वेशभूषा में नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते हुए संस्कृति का गौरव प्रस्तुत किया. उपस्थितों ने श्री कृष्ण व् राधा के नृत्य में सम्मिलित होते हुए भरपूर आनंद उठाया.
शहादरा के क्रोस रिवर माँल के इलेवन टू इलेवन बैंकेट सभागृह में खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ईस्ट दिल्ली इकाई की ओर से आयोजित इस होली मिलन समारोह में पदमश्री से सम्मानित खुखरायण जतिन्दर सिंह सभरवाल ” शंटी ” दिल्ली भाजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने पहुंचकर शुभकामाएं दी. वीरेंदर सचदेवा का स्वागत सम्मान विनोद साहनी, राकेश लवली साहनी, पटेलनगर इकाई के संजीव चड्ढा आदि ने किया.
इस दौरान पदमश्री से सम्मानित खुखरायण जतिन्दर सिंह सभरवाल ” शंटी ” ने अपने सामजिक कार्य के अनुभव उपस्थितों के साथ सांझा किये. उन्होंने खुखरायनो के जुझारूपन, सामजिक सहयोग व् निस्वार्थ कार्यों की जमकर तारीफ़ की. जतिन्दर सिंह सभरवाल ” शंटी ” ने कोरोना काल के अपने अनुभवों को भी याद किया.
होली मिलन समारोह में अन्य तबकों में से विधायक ओपी शर्मा, एस के बग्गा, पार्षद खुखरायण बहन प्रीति, सुरेश गर्ग, संदीप कपूर, नीमा भगत, राजू साईं इत्यादि राजनीतिक हस्तियों ने अपनी उअस्थिति दर्ज कराते हुए शुभकामनायें दी. खुखरायण बिरादरी के लोगों में मुख्य रूप से श्री यशपाल चड्ढा श्री श्याम साहनी श्री दीपक चड्डा श्री विनोद भसीन श्रीसंत सभरवाल श्री प्रवीण सूरी, एवं रमन सभरवाल, अजय आनंद, रवि कोहली, अनिल सब्बरवाल नलिन सेठी, सतीश साहनी, सुभाष कोहली, एडवोकेट जितेंद्र सेठी, एडवोकेट मुकेश आनंद, खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ( रजि ) नई दिल्ली कोर कमिटी के सदस्य व् कोषाध्यक्ष सीए मधु सुरी, कोर कमिटी सदस्य व् मीडिया के विशाल चड्ढा भी उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ( रजि ) नई दिल्ली के महासचिव कैलाश भसीन, पैटर्न सरदार बलबीर सिंह, पैटर्न भारत आनंद उपस्थित नहीं सके किंतुं इन्होने सन्देश के माध्यम से अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं. कार्यक्रम में ही एडवोकेट सरदार भसीन जी ने एक सुन्दर गीत प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया. नेत्रहीन होने के बावजूद उनके जज्बे व् गीत प्रस्तुति ने उपस्थितों को उनका मुरीद बना डाला.
होली मिलन समारोह के समापन पर खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ईस्ट दिल्ली इकाई की ओर से ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दीपक भसीन, पदाधिकारियों राकेश लवली साहनी, आलोक भसीन, विनोद साहनी ने आगुन्तकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्साह व् सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की.