पिंपरी (तेज समाचार डेस्क)। पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में मंगलवार की सुबह तब खलबली मच गई जब दिनदहाड़े एक ऑफिस में गन की नोंक पर एक युवती को अगवा कर लिया गया। चिंचवड़ के लोकमान्य हॉस्पिटल के पीछे और फरांदे डेंटल क्लिनिक के पास हुई इस वारदात में आरोपी युवक की शिनाख्त हो चुकी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल कर चिंचवड़ पुलिस उनकी तलाश में जुट गई और चंद घँटे में ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपी युवक का नाम शंतनु चिंचवडे निवासी पडवल आली, चिंचवडग़ांव, पुणे है। उसके खिलाफ एक 23 वर्षीय युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। शंतनु और युवती की बीते चार साल से दोस्ती थी। हालांकि युवती गत कुछ दिनों से उसे टाल रही थी, उससे बातचीत नहीं कर रही थी। इसी से शंतनु नाराज था। आज सुबह 11 बजे के करीब जब युवती अपने ऑफिस गई तब वह भी उसके पीछे पीछे उसके ऑफिस पहुंच गया।
पुलिस ने बताया कि, शंतनु ने युवती के ऑफिस पहुंचकर उसे गन दिखाया और अपने साथ चलने को कहा। युवती को ऑफिस से बाहर लाकर उसे अपनी दोपहिया चलाने के लिए कहा और खुद गन लगाकर उसके पीछे बैठ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलते ही चिंचवड़ पुलिस और क्राइम ब्रांच के विभिन्न दस्तों के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हासिल कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।