भोपाल (तेज समाचार डेस्क). आकांक्षा हत्याकांड के आरोपी और सनकी सीरियल किलर उदयन दास को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। उदयन ने अपनी प्रेमिका आंकाक्षा की हत्या कर उसे दफना दिया था। उसने अपने माता-पिता की भी हत्या की थी। करीब चार साल पहले 2017 में पहली बार उदयन की करतूतों का खुलासा हुआ था। अब इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सीरियल किलर उदयन दास की करतूतों को क्राइम पेट्रोल के साथ ही हाल ही में प्रदर्शित वेब सीरिज अभय में भी दिखाया गया है. उदयन दास का अपराध इसलिए भी चर्चा का विषय बना, क्योंकि उसने क्रूरता की सभी हदें पार कर इन हत्याओं को अंजाम दिया था.
– आकांक्षा की फोन लोकेशन से पकड़ा गया था उदयन
बता दें कि राजधानी भोपाल का खौफनाक सीरियल किलर उदयन दास हाई प्रोफाइल लाइफ जीने का आदी था और उसने अपनी प्रेमिका आकांक्षा शर्मा की हत्या की थी। आकांक्षा पंश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और उसके घरवालों को उदयन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसके घर वालों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा पुलिस से की तो इस मामले की जांच शुरू हुई थी। कॉल डिटेल तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो आकांक्षा का अंतिम लोकेशन भोपाल के साकेत नगर इलाके में मिला था। उसके बाद ही पुलिस ने उदयन हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।
– 2010 में की थी माता-पिता की हत्या
उदयन दास ने 17 दिसंबर 2016 को अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया था और उसपर एक चबूतरा बना दिया था। इतना ही नहीं, इस सनकी हत्यारे ने अपने माता पिता की भी हत्या कर दी थी और पुराने घर के बगीचे में दोनों की लाश को दफना दिया था। ये दोहरा हत्याकांड उसने 2010 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में किया था।
– फर्जी तरीके से माता-पिता की पेंशन ले रहा था उदयन
मां बाप की हत्या कर वो फर्जी तरीके से उनकी पेंशन भी ले रहा था। अब पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने आकांक्षा की हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। हत्या की ये दोनों घटनाएं भोपाल और रायपुर में हुई, लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई थी। इस पूरे मामले की सुनवाई पश्चिम बंगाल में हुई और अब बंगाल के बांकुड़ा के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उदयन दास को उम्रकैद की सजा सुनाई है।