पुणे (तेज समाचार डेस्क). उत्तर पूर्व रेलवे के कछावा रोड-माधो सिंह स्टेशनों के बीच चल रहे तकनीकी कार्यों के कारण 19 मार्च को कोल्हापुर से छूटनेवाली गाड़ी सं. 11045 कोल्हापुर – धनबाद एक्सप्रेस तथा 23 मार्च को धनबाद से छूटनेवाली गाड़ी सं. 11046 धनबाद – कोल्हापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर – प्रयागराज छिउकी-दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय जंक्शन) होकर चलेगी. यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. झंवर ने बताया कि यात्री उपरोक्त परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा का नियोजन करे.