पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना के फैलाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर 23 मार्च को पुणे स्थित जेजुरी गढ़ पर होने वाली प्रसिद्ध सोमवती यात्रा रद्द की गई है. जिले में होने वाली अन्य यात्राएं, जत्राएं तथा उत्सव भी रद्द किए गए हैं. जेजुरी गढ़ पर भगवान खंडोबा की होनेवाली सोमवती यात्रा काफी प्रसिद्ध है. इस यात्रा के लिए राज्य के कोने कोने से हजारों भक्त जेजुरी गढ़ आते हैं. इस साल यह यात्रा 23 मार्च को थी, लेकिन फिलहाल कोरोना का फैलाव देखते हुए खंडोबा देवस्थान तथा ग्रामवासियों ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है. शनिवार को इस संदर्भ में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. साथ ही यात्रा के दिन होनेवाला खंडोबा का पालकी समारोह भी नहीं होगा.