नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर है। वन डे सीरीज 2-1 के जीतने के बाद टीम इंडियार ने T20 में भी पहला मैच जीत कर बढ़त बना ली है। लेकिन मंगलवार को खेले जानेवाले दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार रात 8:00 बजे होना था। लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल इंडिया के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में है और सभी के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। इस कारण इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह मैच बुधवार 28 जुलाई को होगा।
बता दें कि बाकी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है जो शाम 6:00 बजे तक आएगी। वहीं अगर सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है। T20 मैच स्थगित होने की वजह से अब पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है। कि दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे या फिलहाल अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे । क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के तौर पर रिप्लेसमेंट में चुना गया है।