अमरावती (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. राज्य की संरक्षक मंत्री यशोमति ठाकुर ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अचलपुर सिटी को लॉडाउन से बाहर रखा गया है. इस दौरान जिले में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन को अनुमति दी गई है.