पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के मुलशी तहसील में रविवार सुबह नदी पर कपड़े धोने के दौरान तीन बच्चों समेत मां-बाप की डूबने से मौत हो गई. घटना सुबह 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि कोलवन गांव के पास एक नदी में माता-पिता अपने बच्चों को लेकर कपड़े धोने गए थे. इसी दौरान पांचों नदी में डूब गए. उधर, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची पुलिस ने पांचों शव बरामद कर लिया है.
मृतकों की पहचान शंकर दशरथ लायगुडे (38), पूर्णिमा शंकर लायगुडे (36), अर्पिता शंकर लायगुडे (20), राजश्री शंकर लायगुडे (13), आणि अंकिता शंकर लायगुडे (12) के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति कपड़े धोने का काम करते थे. आशंका जताई जा रही है कि मां-पिता कपड़े धो रहे थे, इसी दौरान बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए. उन्हें बचाने में माता-पिता की भी मौत हो गई.