पुणे (तेज समाचार डेस्क). इस समय महाराष्ट्र में आतंकवादियों ने अपना नेटवर्क चारो ओर फैला रखा है. अकेला आतंकवादी हमला करने के लिए तैयार है और ये ‘लोन वुल्फ’ आतंकवादी बड़े आतंकवादी संगठनों से संबंधित है. उन्हीं के आदेश से एक अकेला आतंकवादी काम करता है. आतंकवादियों के इस पैतरे को ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहा जाता है. इस समय ‘लोन वुल्फ अटैक’ का खतरा पूरे महाराष्ट्र पर ही मंडरा रहा है. यह जानकारी एटीएस प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी ने यहां दी.
पुणे के ‘हाई एनर्जी मटेरियल्स रिसर्च लॅबोरेटरी’ (एचईएमआरएल) में हुए ‘एक्सप्लोजिव डिटेक्शन’ (एनडब्ल्यूईडी) पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इस समय कुलकर्णी उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे. कुलकर्णी ने आगे कहा कि आतंकवादियों के अनेक दल सामने आ रहे हैं. यह बात राज्य और देश दोनों के लिए चिंताजनक है.
कुलकर्णी ने चिंता जताते हुए कहा कि अनेक समाजविघातक लोग और संस्थाएं इन आतंकवादी संगठनों के साथ हाथ मिला रहे हैं. हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि माओवादी इस्लामिक आतंकवादी संगठनों से संबंधों को बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही सिख आतंकवादी संगठन ने भी सिर उठाना शुरू कर दिया है. ये सारी बातें राज्य और देश की सुरक्षा के लिए चिंताजनत है.
– इस्लामिक स्टेट का इंतरनेट पर सक्रीय होना चिंताजनक
कुलकर्णी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट का इंटरनेट पर सक्रीय होना, विश्वस्तर पर चिंता की बात है. हालांकि पिछले कुछ समय से इन आतंकवादी संगठनों की देश के अनेक प्रदेशों पर पकड़ ढीली पड़ी है, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है.
– पुणे से पकड़ा गया था खालिस्तानी आतंकवादी
गत 2 दिसंबर को एटीएस ने खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी को हथियारों के साथ पकड़ा था. इस आतंकवादी ने भारत और पाकिस्तान में खलिस्तानी कार्यकर्ताओं से संबंधों का खुलासा किया था. इस खालिस्तानी आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद अब एटीएस प्रमुख कुलकर्णी ने ‘लोन वुल्फ अटैक’ के खतरे से भी आगाह किया है.