मुंबई (तेज समाचार डेस्क). भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान के रूप में जाने जानेवाले महेन्द्रसिंह धोनी ने आखिरकार आज 15 अगस्त की शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर ही दी. उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा- आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.
– इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
संन्यास का तरीका भी धोनीनुमा ही था. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों में बुनी गजल ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- ‘आप लोगों की तरफ से हमेशा मिले प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.
– हर बार की तरह रिटायरमेंट का अंदाज भी रहा निराला
महेन्द्रसिंह धोनी उर्फ माही का उनके जीवन में अलग ही अंदाज रहा है. एक टैग लाइन है, वन स्टेप अहेड, ऑलवेज बिहाइंड यू. बिल्कुल इसी प्रकार धोनी थी. वैसे तो वे हमेशा से ही सुर्खियों में रहते थे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे अपने आप को दूर ही रखते थे. धोनी ने अनगिनत मैच भारत के लिए जीते, लेकिन जब श्रेय लेने की बारी आती, तो खुद पीछे हट कर जीत का श्रेय टीम को देते थे. उन्होंने अपने जीवन में कभी कोई बड़ा इंटरव्यू नहीं दिया. शादी भी भी गुपचुप तरीके से ही की. पिछले लंबे समय से माही पूरी तरह से गायब थे, यानी वर्ल्ड के बाद से. और इसी प्रकार आज अचानक प्रकट हुए, तो अपने रिटायरमेंट की खबर के साथ. संन्यास का दिन भी ऐसे चुना जब दूसरे दिन पूरे देश में कोई अखबार प्रकाशित नहीं होनेवाला.
– सुशांत की मौत पर भी कोई टिप्पणी नहीं
महेन्द्रसिंह धोनी पर बनी बायोपिक में उनका किरदार जीनेवाले सुशांतसिंह की मौत पर भी धोनी का कोई बयान नहीं आया, इससे सुशांत के फैन्स में काफी नाराजगी भी देखी गई, कई फैन्स ने धोनी की इस बेरुखी पर उन्हें भला बुरा तक कहा, लेकिन क्या करें, माही ऐसा ही है.
– एक युग का अंत हो गया
धोनी के संन्यास से क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया. अब अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान पर माही नहीं दिखेंगे. उनका हेलिकॉप्टर शॉट, उनका छक्के से मैच फिनिश करना, स्टंप के पीछे उनकी चालाकियों से भरी और चीते की चपलता के समान कीपिंग, और भी बहुत कुछ, अब देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि माना जा रहा है कि आईपीएल में धोनी अभी खेलते रहेंगे.