महेश नेरकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित
धुलिया (वाहिद काकर ): महेश नेरकर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोड सेफ़्टी में विशेष सेवा कार्यों की बदौलत पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्हें यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में जन हित के कार्य करने और ग्रामीण इलाकों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के कारण ज़िले के पालक मंत्री श्री अब्दुल सत्तार और जिलाधिकारी देवराजन गंगाथरन के हाथों से नवाजा गया है.
रस्ता सुरक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश नेरकर ने फरवरी 2019 से जनवरी2020 तक सड़क हादसों में कमी लाने हेतु ज़िले के नागरिकों को निशुल्क और नाम मात्र रुपये में करीब एक लाख 44 हजार हेलमेट विभिन्न क्षेत्रों में बांटे हैं.
नेरकार की पहल पर टाटा मोटर्स ने अनुबंध कर धुलिया ज़िले सहित महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर 6 सीटों की ऑटो रिक्शा के स्थान पर उच्च गुणवत्ता नियंत्रण वाले चार पहिया तीन सौ शिव ग्रामीण टैक्सी वाहनों को रोजगार पाने उपलब्ध कराया है. नेरकार के दोनों उपक्रमों के कारण सड़क हादसों में कमी आयी है और अन्य लोगों को उनके उल्लेखनीय कार्यो से प्रेरणा मिले इस तरह का प्रतिपादन ग्राम विकास मंत्री तथा पालक मंत्री अब्दुल सत्तार ने सम्मानित करते हुए कहा है.