कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के लोगों को चुनावी तोहफा दिया है. ममता सरकार ने राज्य में पेट्रोल व डीजल के दामों में एक-एक रुपये की कटौती की है. यह कटौती रविवार आधी रात से लागू हो जाएगी. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व तृणमूल सरकार ने प्रदेशवासियों को यह मामूली ही सही पर राहत दी है.