पुणे (तेज समाचार डेस्क).पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल नँबर 1 ने कोंढवा इलाके में सवा तीन लाख रुपए की एमडी ड्रग्ज के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.उसके पास से 81 ग्राम 270 मिली एमडी ड्रग्ज बरामद की गई है.इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तौफीक मोहम्मद शफी बागवान (26, भवानी पेठ,पुणे) है.उसके खिलाफ कोंढवा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि, एंटी नारकोटिक्स टीम ने गत छह माह में शहर भर में अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 20 लाख 30 हजार रुपए की 507 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद की है.इन कार्रवाइयों में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं.ताजा कार्रवाई कोंढवा में की गई.
यहां क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टीम कोंढवा परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे.तब साईबाबा नगर की सार्वजनिक सड़क पर तौफीक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते नजर आया. शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 81 ग्राम 270 मिली एमडी ड्रग्ज पायी गई.इसकी कीमत तीन लाख 25 हजार 80 रूपये बताई गई है.
इस ड्रग्ज को जब्त करने के बाद तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.इस कार्रवाई को लेकर एंटी नारकोटिक्स टीम के पुलिस अमलदार सुजीत वाडेकर ने शिकायत दर्ज कराई है.तौफीक ने पूछताछ में बताया कि वह यह ड्रग्ज बेचने के लिए लाया था.अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि उसने ड्रग्ज किससे हासिल की, किसे बेचने के लिए आया था और उसके साथ इस धंधे में औऱ कौन कौन है?