पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे मंडल की 22 जनवरी को होने वाली म्हाडा के घरों की पांचवी लॉटरी प्रक्रिया सबसे बड़ी साबित होने जा रही है. इस बार करीब 5 हजार घरों (फ्लैट) और भूखंडों के लिए यह लॉटरी निकाली जाएगी. इस बार घर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है, ऐसी जानकारी ‘म्हाडा’ के पुणे मंडल के मुख्य अधिकारी नितिन माने ने दी.
आगामी लॉटरी के संदर्भ में जानकारी देने के लिए ‘म्हाडा’ की ओर से मुख्य कार्यालय में स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस समय म्हाडा के अधिकारी विजयसिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
प्रेस वार्ता में माने ने बताया कि, इस बार म्हाडा के प्रोजेक्ट को पुणेवासियों की ओर से काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है. अब तक घर लेने के इच्छुक करीब 53 हजार 472 लोगों ने आवेदन किया है. इस लॉटरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2020 है तथा 22 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी. इस बार कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए लॉटरी कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा. हर ग्राहक को इसकी एक लिंक भेजी जाएगी, जिससे ग्राहक इस पूरी प्रक्रिया को देख सकते है. इस समय 5 हजार 217 आवासों और 68 भूखंडों की लॉटरी निकाली जाएगी.
लॉटरी प्रक्रिया के उद्घाटन कार्यक्रम को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, गृह निर्माण राज्यमंत्री सतेज पाटिल, गृहनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव एस. वी. श्रीनिवासन तथा म्हाडा के सीईओ अनिल डिग्गीकर समेत बाकी अधिकारी उपस्थित रहेंगे. कोरोना के चलते इस लॉटरी प्रक्रिया में चुनिंदा ग्राहकों को ही उपस्थित रहने की अनुमति रहेगी. लॉटरी में जो आवेदनकर्ता पात्र होंगे, उन्हें एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, ऐसी जानकारी माने ने दी.
नितिन माने ने बताया कि, जिन लोगों का लॉटरी में नंबर लगेगा उन लोगों को ऋण मिलने के लिए बैंकों के लोन मेलों का आयोजन किया जाएगा. इसमें ग्राहक और बैंकों का सीधा संपर्क कराया जाएगा. विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी ‘म्हाडा’ के घर खरीदें, इसके लिए कई कंपनियों के ‘एचआर’ अधिकारियों के साथ संपर्क किया गया, ऐसी जानकारी भी नितिन माने ने दी.