मुंबई (तेज समाचार डेस्क). अभी तक कई सारी वेब सीरीज बन चुकी है, लेकिन जिस तरह मिर्जापुर का इंतजार हो रहा था, वैसा इंतजार अन्य किसी वेब सीरीज का होते हुए नहीं देखा गया. गूगल सर्च के इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन अब इस वेब सीरीज का इंतजार करनेवालों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने एक दमदार टीजर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ‘मिर्जापुर-2′ 24 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली है. सोशल मीडिया पर यह टीजर तेजी से वायरल हो रहा है.
– गुड्डू पंडित के तेंवर
वीडियो में गूड्डू पंडित को दिखाया गया है. वह कहते हैं- दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं. ज़िंदा और मुर्दा और फिर होते हैं घायल. हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए. गलती किए.’ इसके साथ मिर्जापुरी की डेट की घोषणा की गई है. मिर्जापुर की टोन भी सुनने को मिलती है. टीजर देख कर लगता है, मिर्जापुर-2 भी फसलता के झंडे गाड़ने के लिए तैयार है. जो भी हो, लेकिन मिर्जापुर-1 में जो उत्सुकता और उत्तेजना अधूरी छोड़ दी गई थी, वह शायद मिर्जापुर-2 में पूरी हो सकती है.