मुंबई (तेज समाचार डेस्क). बॉलीवुड की जगमगाहट सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. लाइट-कैमरा-एक्शन ये तीन शब्द सुनने और इन शब्दों पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए लोग ललाइत रहते हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश सभी लोग वहां तक नहीं पहुंच पाते. फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करनेवालों की संख्या असीमित है, कुछ संघर्ष करते-करते अपना जीवन खपा देते हैं, तो कुछ हार कर, हताश हो कर यहां से लौट जाते है, तो कुछ अपना जीवन ही समाप्त कर लेते है. गुरुवार को ओशिवारा इलाके में पर्ल पंजाबी नामक मॉडल ने अपने अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक वह लंबे वक्त से बॉलीवुड में एंट्री के लिए प्रयास कर रही थी. काम नहीं मिलने से तनाव थी और शायद हताश हो कर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है.
यह भी पढ़े :
इंदौर से मुंबई जाने वाले बस से हजारों का गांजा 1 गिरफ्तार बस जब्त
नपुंसक पति ने सेक्स टॉय लगा कर मनाई सुहागरात
– पहले भी कर चुकी आत्महत्या का प्रयास
अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड बिपिन कुमार ठाकुर ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी. वहां पहुंचा तो एक युवती लहुलुहान हालत में पड़ी मिली. पड़ोसियों के मुताबिक, पर्ल का अक्सर मां के साथ झगड़ा होता था. इससे पहले भी उसने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया.