पहुर पुलिस स्टेशन मे नाईक ने संभाला पदभार
जामनेर (नरेंद्र इंगले):जामनेर तहसिल के पहुर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के रूप मे श्री स्वप्निल नाईक ने पदभार संभाला है . पुलिस निरीक्षक श्री राहुल खताल को मुक्ताईनगर थाने मे नियुक्त किया गया है . 2010 बैच के नाईक धुलिया जिले के दोन्दाईचा के निवासी है . नाईक ने 2012 से 2015 तक वह गढ़चिरौली मे सेवारत रहने के बाद बतौर PSI 2 साल नासिक ग्रामीण मे काम किया . जिसके बाद उन्हे API के रूप मे जलगांव और फिर अब पहुर मे मनोनीत किया गया है . पहुर थाने पर कार्यक्षेत्र मे 79 गांवो की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है .
आंतराष्ट्रीय समुपदेशन मे छात्रो की सफलता – इको ट्रेनिंग सेंटर स्वीडन , प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण नासिक तथा बांग्लादेश एलिमेंट्री एजुकेशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इंडिया बांग्लादेश टीचर्स टेलीकोलैबरेशन प्रोजेक्ट 2021 मे 5 भारतीय छात्रो ने सफलतापूर्वक प्रतिभागिता की है . UNO के मिशन 2030 मे विकास से जुड़े 17 उद्देश्यो को रेखांकित किया गया . जिसमे भुखमरी का उन्मूलन , गरीबी का उन्मूलन , स्वस्थ स्वास्थ , बेहतर शिक्षा , लिंग समानता , शुद्ध पेयजल तथा सुचारू ड्रेनेज सिस्टम इन उद्देश्यो को लेकर ऑनलाइन तरीके से 16 चर्चा सत्रो का आयोजन हुआ . जामनेर न्यू इंग्लिश स्कूल के अध्यापक सुरेश सुरवाड़े के मार्गदर्शन मे H V देसाई कॉलेज की सुमांता सुरवाड़े , सुबोध सुरवाड़े सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे , पूर्वा पाटील , प्रथमेश पाटील , धीरज भालेराव इन छात्रो ने बांग्लादेशी अध्यापिका रूमाना और रीता सरकार से उक्त उद्देश्यो को लेकर सफल चर्चा की . चर्चा के दौरान दोनो देशो की संस्कृति , भूगोल , इतिहास , शिक्षा जैसे पहलुओ पर सार्थक जानकारी को साझा किया गया . इस प्रोजेक्ट मे भारत के समन्वयक प्रो योगेश सोनावणे , प्रो भरत शिरसाठ , बांग्लादेश के प्रो समसुद्दीन तालुकदार इनका योगदान रहा . छात्रो का जामनेर तालुका एजुकेशन सोसायटी के संचालक मंडल और अध्यापको ने अभिनंदन किया है