नंदुरबार : मिट्टी के कच्चे मकान गिरने से माँ बेटी की मौत
नंदुरबार (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): कुरैशी मोहल्ले में नंदुरबार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही बरतने के कारण लगातार बारिश के कारण रविवार की देर शाम घर में चाय बनाने के दौरान अचानक कच्चे की मकान गिरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी। नंदुरबार बार में गत एक महीने से लगातार बारिश हो रही हैं जिसके चलते अनेक पुराने भवन मकान और स्कूले आदि मिट्टी की दीवारें धंस ने के कारण नगर निगम प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई गई किंतु प्रशासन की लापरवाही के कारण माँ बेटी को जिंदगी से दर्दनाक हादसे में मौत के घाट उतार दिया.स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.
बतादे की रविवार की संध्या साढे पांच बजे के दौरान रेहाना बी रईस कुरेशी ४२ तथा आमेरा बी रईस कुरेशी ६ वर्ष अपने ही घर के बरामदे में अपनी ६ वर्षीय बच्ची पुत्री के साथ चाय पी थी कि अचानक भरभरा कर घर की दीवार गिरने से मां की दबने से मौके पर ही बच्ची की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गयी।
वही परिजनों ने घायल महिला को इलाज हेतु ज़िला अस्पताल नंदुरबार लाया जा रहा था। रास्ते में ही माँ ने दम तोड़ दी। सूचना मिलते ही नंदुरबार शहर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया ।
घटना से आक्रोशित लोगों का कहना था कि यदि समय पर बन जाता आवास तो नहीं होता ऐसा हादसा ,गरीबी के कारण जर्जर मकान में अपने प बच्चों व पत्नी के साथ रहता था रईस कुरेशी जिसे दो लड़की व एक लडका था। समय पर इस कच्चे मकान का नगर निगम प्रशासन इस मकान का बंदोबस्त करती तो दो जानो को जिंदगी से हाथ धोना नही पड़ता