पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत से नंदुरबार आने एक महिला रेल में सवार होकर आ रही थी इसी बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने रेल में बैठी महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ करने से परेशान होकर नंदुरबार स्थित परिजनों को सूचित किया रविवार की रात दस बजे ट्रेन नंदुरबार स्टेशन पर आने पर महिला ने बदमाशों की शिकायत रेल पुलिस से की जिस में पुलिस ने तत्काल तीन बदमाशों को छेड़ छाड़ की शिकायत में हिरासत में लिया किंतु पीड़ित महिला के परिजनों ने तीनों बदमाशों को उनके हवाले करने की मांग की और अपने हिसाब से न्याय करने के प्रयास पर अड़े रहे जिसके चलते पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस और रेलवे स्टेशन पर तीस से पैतीस व्यक्तियो ने पथराव शुरू कर दिया जिस में पुलिस कर्मी घयाल हुए हैं, पुलिस फरार असमाजिक तत्वों की तलाश में जुटी है इस तरह की जानकारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया है