महत्वपूर्ण नेताओं के दौरे के समय भीड़ तंत्र पर पैनी नजर और चुस्त सुरक्षा व्यवस्था रखे- संदीप गावीत
धुलिया(वाहिद काकर ):लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए ज़िला पुलिस दल समन्वय बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जिसमें अति महत्वपूर्ण नेताओं की राजनीतिक जनसभा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धुलिया पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे के मार्गदर्शन में ज़िला पुलिस मुख्यालय में ज़िले के सभी थाना व चौकी के प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में अभी से ही पुलिस की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराकर असामाजिक व आपराधिक तत्वों में भय का माहौल बनाने इमरजेंसी हालातों से निपटने के लिए विचार-विमर्श किया गया। कर्मचारियों को वीआईपी दौरे के समय बरती जाने वाली सावधानियां भीड़ तंत्र पर नियंत्रण आदि के गुर सिखाए गए इस बैठक में ज़िले के सीमावर्ती थाना, चौकी के प्रभारियों के साथ शांति, सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने कहा कि अपराधियों की सोच अपराध के सूक्ष्म कोनों पर आधारित होती है पुलिस ने उनकी विचार प्रणाली के आगे बढ़ कर अपराध के प्रकार पर विचार विमर्श कर अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने प्रयास करने के बात कही वही पर अपराधियों की धरपकड़ सुनिश्चित तरह से करने के गुर सिखाए इस दौरान सीएसपी सचिन हिरे परीक्षार्थी पुलिस उप अधीक्षक कुंदले ने भी उपस्थित सभी थाना प्रभारी हेमंत पाटील,गणेश चौधरी , दिलीप गांगुर्दे, शिवाजी राव बुधवत ,किरण खेड़कर, अभिषेक पाटील सहित जिले के थाना प्रभारी अधिकारीयो को मार्गदर्शन किया ।इस दौरान बीडीडीएस ने बम विस्फोटों को निष्क्रिय करने का डेमो पुलिस कर्मियों को दिया और इमरजेंसी के समय बरतने वाली सावधानियों पर पुलिस के आला अफसरों ने मार्गदर्शन किया