मिथुन राशि के लोगों के लिए साल 2022 कुछ नए रिकॉर्ड बनाने के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री के अनुसार इस राशि के जातक विद्यार्थियों की सफलता काफी चर्चा बटोरेगी, जिसमें आपका कड़ा परिश्रम और फोकस्ड होकर पढ़ने की आदत खास रोल अदा करेगी। आप लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में सफल होंगे।
आपकी प्रतिष्ठा, हैसियत में वृद्धी होगी कई वर्षों से इंतज़ार कर रही है सफलता 2022 में प्राप्त होगा , किसी ने सच ही कहा है मेहनत का फल मीठा है। अपने सामने आने वाले अवसरों पर यकीन रखें। नई खुशियों को खोजने के लिए आपको स्वयं को ज़रा सा भी और बेहतर करने की कोई आवश्यकता नही है। आप यह खुशी अपने कॅरियर के पुनर्निर्माण के द्वारा भी पा सकते हैं या फिर आप यह खुशी एक नए रिश्ते को शुरू कर के भी हासिल कर सकते हैं। सकारत्मकता खुशियों की चाबी है। बिना सोचे- समझे, जाँचे- परखे, वक़्त से पहले किसी व्यक्ति या किसी अवसर को न नकारें। कुछ नया होने की संभावना है जो आपके जीवन की दिशा को बदल देगा। यह मुक्त होने का समय हो सकता है, विकल्प के तौर पर -किसी स्थिति से बाहर निकल कर आगे बढ़ जाने से, या फिर किसी ऐसी नौकरी को छोड़ने से जो आपको रास नही आ रही है, या फिर किसी रिश्ते को अंतिम रूप दे कर आप मुक्त हो सकते हैं। कोई ऐसा रिश्ता जिसकी वजह से आप परेशान रहे हैं उसे काउन्सलिंग के द्वारा या फिर उसकी बेहतरी के लिए किए गए कुछ अधिक प्रयासों के द्वारा ठीक किया जा सकता है। हो सकता है कि आप अपने साथी से अलग हो जाएँ, इस स्थिति में आपका कुछ समय के लिए दुःखी होना जायज़ है किंतु स्वयं को दुःख के सागर में ना डूबने दें। प्रेम एवं कॅरियर के क्षेत्र में आपको भाग्य को अपने पक्ष में करने के बहुत अवसर मिलेंगे।
कुछ नए विषयों के बारे में स्वयं को शिक्षित करें। आप जिस कार्यक्षेत्र में जाना चाहते हैं उस से संबंधित तैयारी कीजिये। किसी विशेषज्ञ से अथवा किसी विश्वसनीय परामर्शदाता या संरक्षक से विचार- विमर्श करें, उनकी राय लें। योजनाओं को बनाने में उनकी मदद लीजिये जिस से आप अपनी महत्वकांक्षाओं को हकीकत में बदल सकें। अभी आप किसी भी तरह की व्यक्तिगत सीमाओं को स्वीकार नही करना चाहते, अपने संबंधों की मर्यादा को और दूसरों से लगाई हुई अपनी उम्मीदों को परखना चाहते हैं। अपनी यात्राओं के दौरान आपको इनका आभास और अहसास हुआ है। किसी लंबी, शायद बहुत दूर (विदेश) और मोहक जगह की, यात्रा में आपको स्वयं के लिए नई संभावनाओं को देखने का अवसर मिलेगा। आने वाले समय मे आपको कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे, आवश्यक है कि आप ये निर्णय सावधानीपूर्वक उसके सभी पहलुओं पर गौर कर के लें। आप लापरवाह क्रिया-कलापों की एक नई दिशा की तरफ खिंचाव महसूस कर रहे हैं किंतु आवश्यक है कि आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक रहें। आपके द्वारा लिए हुए निर्णयों का प्रभाव आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा होगा। आप अपने कॅरियर या किसी रिश्ते में स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ना चाहते है तो आपके लिए किसी पिता तुल्य व्यक्ति या संरक्षक को तलाशना उपयोगी रहेगा। यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने सामान की भी अत्यधिक सुरक्षा करें। यात्राओं के दौरान किसी दुर्घटना से बचने के लिए पर्याप्त समय ले कर चले व किसी भी प्रकार की दौड़- भाग से बचें। आप किसको अपना कीमती सामान दे रहे हैं या कहाँ रख रहे हैं इस बारे में चौकस रहे ताकि बाद में आप अपना सामान सुरक्षित वापस ले सकें। आप पाएंगे कि आपको अनावश्यक देरी व कठिनाई पैदा करने वाली कागज़ी कारवाई करनी पड़ रही है। इतनी सब कठिनाइयों के बावजूद यह यात्रा आपके लिए आपकी उम्मीद से ज्यादा फायदेमंद रहेगी। इस यात्रा में कई मायनों में आपको आध्यात्मिक अनुभव होंगे और इस से आपको चीजों को देखने का एक नया दृष्टिकोण मिलेगा भले ही आप पहले संशयात्मक रहे हों।
आर्थिक
मिथुन राशि के व्यापारी वर्ग का खूब नाम होगा और अच्छा-खासा लाभ भी मिलेगा। वहीं नौकरीपेशा मिथुन जातक अपने अधिकारियों को प्रभावित करने और पदोन्नति हासिल करने में सफल होंगे।वर्ष 2022 में अपनी सेहत को हल्के में न लें। आपको इस साल खास तौर से अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहना होगा, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।आप अपने खर्चों पर ध्यान दें, क्योंकि इस साल आपके लिए अपने फायनेंस को संतुलित रखना बहुत जरूरी है। आप अपने परिवार की खुशियों में खुश होंगे। साल के बीच का समय आपके लिए काफी सुखद होगा। कुछ कार्यों को छोड़कर आपको अधिकांश कामों ने सफलता मिलेगी और जो काम असफल हुए है उनके लिए भी आप थोड़ा सब्र करें। कुछ समय बीतने के बाद वो भी सफल हो जाएंगे। अपने सहकर्मियों पर विश्वास बनाये रखें और टीम वर्क को तवज्जो दें।इस साल आपके लिए कई यात्राओं के योग बन रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर धार्मिक यात्राएं होंगी। शुरू के महीनों में अपने विरोधियों से बच के रहें। आपकी सतर्कता ही आपको बचा सकती है। बीच के महीनों में आप इस स्थिति को काबू में कर लेंगे और साल के अंत तक स्थिति बेहतर होने से आप काफी खुश रहेंगे। आपके लिए यह साल सफलता और आत्मविश्वास से भरपूर साल है। खुद को और अपने परिवार को मानसिक तनाव से दूर रखें, खासकर अपने पिता की सेहत पर ध्यान दें।
प्रेम
इस साल में साथी के साथ आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. मिथुन राशि के महिला और पुरुष दोनों को अपने प्रियतम के साथ ख़ूबसूरत वक़्त व्यतीत करने का मौक़ा मिलेगा. वहीं दूसरी ओर साथी के साथ बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, इसका बुरा प्रभाव आपके संबंधों पर पड़ सकता है. पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं. यदि आप प्यार के बंधन को शादी में बांधना चाहते हैं तो समय इसके लिए अनुकूल है. इस शादी के लिए माता-पिता की भी सहमति मिलेगी, जनवरी से लेकर मार्च महीने तक अपने ग़ुस्से पर काबू रखें और शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि इस अवधि में आपको मुश्किल दौर से गुज़रना होगा. यदि आप सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश में हैं तो आपकी यह ख़्वाहिश पूरी होगी. इसके अलावा यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उन्हें प्रपोज़ करना चाहते हैं तो आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा, क्योंकि समय इसकी गवाही नहीं दे रहा है. साथी की बातों को सम्मान दें और उनकी इज्ज़त करें.
शिक्षा
बर्ष 2022 में आपकी शिक्षा-दीक्षा की बात करें तो यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है. ज्योतिष के मुताबिक़ आपकी राशि मिथुन है और राशि स्वामी बुध है जो कि बुद्धिमता का प्रतीक है. पढ़ाई-लिखाई में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. इस अवधि में पढ़ाई की ओर आपका ध्यान पहले से ज़्यादा रहेगा और इसके फलस्वरूप आपको बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. जनवरी के मध्य का समय आपके लिए वाक़ई बहुत ही शानदार रहेगा. यदि आप अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. वहीं दूसरी ओर आपका एडमिशन मनचाहे कॉलेज में होगा. मिथुन अतुल शास्त्री के अनुसार आप अपने काम को लेकर बहुत ही सक्रिय रहेंगे, लेकिन आपके लिए ज़रूरी है कि आप अपनी रूचि के क्षेत्र की पढ़ाई करें. इससे आपकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी. इस समय आपको मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने के लिए योग करना चाहिए. आपके आइडिया में आपका आत्मविश्वास साफ़-साफ़ नज़र आएगा और शिक्षक आपके आइडिया को आगे बढ़ाने में आपकी मदद भी करेंगे. इसके अलावा दोस्तों और परिवार का भी सहयोग मिलेगा. इस दौरान आप नए हुनर को सीखेंगे. इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, चित्रकला और मनोविज्ञान के छात्रों को इस साल निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी
वित्त लाभ
मिथुन राशि के अनुसार पैसों के मामले में इस साल आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। साल की शुरुआत से ही आपके खर्चे बने रहेंगे, परन्तु अधिकांश खर्चे बेवजह ही होंगे, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। इसका असर सीधा-सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में दिक्कत हो जाएगी। इस वर्ष मिथुन राशि के जातकों को कुशल वित्त प्रबंधन की आवश्यकता होगी। आपको अपनी आय को बढ़ाने के नए तरीकों पर विचार करना होगा, तभी आप इनसे बच पाएंगे। केवल इनकम बढ़ाने से ही सब काम नहीं होगा बल्कि पैसों का सही तरीके से समन्वय करना जरूरी होगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष अनुभवी व्यक्तियों की सलाह लेनी चाहिए, जो फायदेमंद साबित होगी।
फायनेंस के मसलों में आपको परिवार के मजबूत और अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा करना चाहिए क्योंकि इस समय में वो आपके काफी काम आ सकते हैं। पैसों को लेकर साल का अंत बहुत अच्छा रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति इस साल के अंत तक मजबूत हो जाएगी। मिथुन वित्त राशिफल 2022 के अनुसार आपको साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा।
स्वास्थ्य
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष बदन दर्द, आंखों में दर्द या होगी अनिद्रा की समस्या हो सकती है। अतः सेहत पर विशेष ध्यान दें। सेहत के लिहाज से यह साल आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। साल की शुरुआत से ही आपकी सेहत में कुछ कमी रहेगी। आपको बार-बार कुछ ऐसी समस्याएं होंगी जैसे शरीर में दर्द होना, आंखों में दर्द होना या नींद ना आने की समस्या। मिथुन राशि के हिसाब से आपको कोई ऐसी समस्या भी हो सकती है जो आपको बार-बार परेशान करे लेकिन काफी कोशिश करने के बावजूद आपको उसकी कोई वजह पता नहीं चल पाएगी। आप इसके लिए आप कुछ टैस्ट भी कराएंगे। फिर अचानक से एक दिन वह समस्या समाप्त भी हो जाएगी। यह ग्रहों का संयोग ही होगा जो आपके साथ ऐसा हो सकता है। मिथुन राशि के जातकों को अपने शरीर को आराम देना अति आवश्यक होगा और सेहत का ध्यान भी रखना होगा। ग्रहों की स्थिति इशारा करती है कि मिथुन राशि के लोगों की सेहत में उतार-चढ़ाव के साथ किसी बड़ी समस्या की संभावना हो सकती है। इसलिए जरूरी होगा कि आप खुद पर ध्यान दें और अपनी सेहत के प्रति लापरवाह न बनें।
ट्रांसफर होने और इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग:
मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल अच्छा रहने की योग बन रहे हैं। मिथुन राशि के अनुसार साल की शुरुआत से लेकर मध्य तक का समय आपके काम में मजबूती का समय रहेगा। आप खूब मेहनत करेंगे और यह मेहनत धीरे-धीरे लोगों की नजरों में आपको ऊपर उठाएगी। साल की शुरुआत से लेकर मध्य तक जॉब में आपका ट्रांसफर होने के योग होंगे। यह ट्रांसफर आपके हित में ही होगा और साल के मध्य में आपको इंक्रीमेंट मिल सकता है। आपका प्रमोशन हो सकता है।
करियर
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष व्यापार को बढ़ाने के लिए काफी यात्राएं करनी होंगी जो काफी फायदेमंद साबित होगी। आपके कार्यभार में बढ़ोतरी होगी तथा आप काफी मजबूती से आगे बढ़ेंगे। इस साल आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा क्योंकि वे आपकी नौकरी में दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। मिथुन राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप काम के सिलसिले में काफी यात्राएं भी करेंगे जो व्यापार को बढ़ाने वाली साबित होंगी। इन यात्राओं से आप का मनोबल बढ़ेगा और आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी। यही वजह रहेगी कि आप अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए उसे कई राज्यों या क्षेत्रों में फैलाएंगे मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी और आपका नाम भी होगा।
पारिवारिक जीवन
जीवन के दृष्टिकोण से यह साल-जुले परिणाम। वर्ष के ग्रह ग्रह ग्रह की दृष्टि पर आपका अंकगणित होगा। यह आपके सुख को बरकरार रखता है। आपके घर के गुणों में कुशल हैं। इस तरह से तैयार करने की कोशिश कर सकते हैं। आपके द्वारा शुरू किए गए चरण की शुरुआत में आपकी प्रशंसा भी होगी। संपत्ति में संपत्ति का रख-रखाव छिड़ा हुआ है, तो यह भी मामला है। बड़े बुर्गों की सेहत से भरपूर लाभ सहेजे जाने के साथ-साथ वर्ष भी अगर यह एक साथ होने के साथ-साथ एक साथ होने के लिए भी है। सामाजिक प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।
जून से जून के बजे घर में काम करता है। घर की रिपोर्ट में भिन्न भिन्न भिन्न। द्वि- भाई-बहन का दृश्य। यह बहुत ही विशाल जीवाणु हैं। बैक्टीरिया को संरक्षित किया गया है और इसे संरक्षित किया गया है। नियंत्रण पर नियंत्रण की जांच करें। साथ ही किसी करीबी परिजन की सेहत को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं।
विवाहित जीवन
इस वर्ष जीवन जीने के लिए सामान्य से कुछ बेहतर है। वर्ष की शुरुआत में आपके पास उसके स्वामी, इस ग्रह राशि के भाग्य में विराजमान दृश्य। आपके ध्वनि के साथ तेज़ हो जाएगा। जीवन साथी से इस प्रकार होने का संभावित नुकसान होता है। इसी दौरान आपके जीवनसाथी और आप के मध्य आकर्षण के साथ साथ पारस्परिक समझ का विकास होगा और आप दोनों इस रिश्ते में अपनी-अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहेंगे। आपके साथ मधुर संबंध बनेंगे और आप एक- की समझ को समझेंगे। जब आप खुश हों तो वह भी आपके साथ मिलकर काम कर सकता है। जब भी इस तरह से ध्यान दें, तो यह पूर्ण रूप से पूर्ण रूप से असुरक्षित होगा जब यह खतरनाक होगा जब भी यह विपरीत होगा। साल के बच्चों के लिए उपयुक्त हैं और वे ऐसे पौधों को विकसित कर रहे हैं जो पर्यावरण में वृद्धि कर रहे हैं।
उपाय
तोता, भेड़ या बकरी न पालें। सूर्य और गुरु से संबंधित उपाय करें। घर में मनीप्लांट न लगाएं हरे रंगों का इस्तेमाल न करें। बेल्ट का प्रयोग न करें । बायें हाथ में चांदी का छल्ला धारण करें। उत्तर दिशा की तरफ विवाह की बात न करें। मिट्टी के बर्तन में दूध भरकर निर्जन स्थान में गाड़ें। हरे रंग की बोतल में गंगा जल भरकर सुनसान जगह दबाएं। तामसिक भोजन का परित्याग करें। जिंदा मछलियों को बाजार से खरीदकर नदी या तालाब में छोड़ दें। फिटकिरी से दांत साफ करें। पशु-पक्षी न पालें। दुग्ध और अक्षत धर्म स्थान में चढ़ाएं। छोटी कन्याओं का चरणस्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लें। मूंग भिगोकर कबूतरों को दें। माता का हमेशा ख्याल करें।
मिथुन राशि के जातकों को पन्ना रत्न धारण करने से कई क्षेत्रों में लाभ प्राप्त होता है। यह रत्न आपके लिए रक्षा कवज होगा। इसे धारण करने से धन, शिक्षा, यश, मान-प्रतिष्ठा तथा भूमि और भवन में वृद्धि होती है।