विधायक संजय गायकवाड़ के इस्तीफे को लेकर RPI आंदोलन : NCP की गांधीगिरी
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): बुलडाणा के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा जातिविरोधी मशवरे की अपील की गई जिसके बाद सूबे मे राजनीतीक माहौल गरमा गया है . आज RPI आठवले गुट की ओर से गायकवाड़ के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष भगवान सोनावणे के नेतृत्व मे चक्काजाम आंदोलन किया गया .भुसावल तिराहे पर करीब आधा घंटा यातायात प्रभावित हुआ . आंदोलन के बाद संगठन की ओर से तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया .
NCP की गांधीगिरी – बीते 2 महीनो से शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से नगर के बुनियादी सुविधाओको लेकर जारी विकासकार्यो की गुणवत्ता के मामले मे सर्वे तथा शिकायतो का सिलसिला जारी है बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन की ओर से तमाम शिकायतो की कोई सूद नही ली जा रही इसी से असंतुष्ट होकर आज शहर NCP ने निगम के अधिकारियो को गुलाब देकर उनका सम्मान किया है . शहर अध्यक्ष जितेश पाटील , जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत पाटील , विनोद माली , संतोष झालटे , अजहर शेख , प्रभु झालटे , मोहन चौधरी , रहीम बागवान , दत्ता नेरकर , इमरान शेख , निखिल निकम , गजानन पाटील , पवन सुरवाड़े समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियो ने निगम के निर्माण विभाग के अफसरो को सम्मानित किया है . विदित हो मुख्याधिकारी राहुल पाटील का प्रोन्नति के साथ तबादला हुआ और प्रशासन की बागडोर प्रभारी के हाथो है . नगर परिषद द्वारा सरकारी खजाने से करोड़ो रुपयो के फंड से शहर मे सड़क , नालिया , सामाजिक हॉल , बिजली प्रबंधन समेत सैकड़ो काम किए जा रहे है जिनके अंदर की गुणवत्ता को आम आदमी भी प्रमाणित कर सकता है . करोड़ो रुपयो के इन कामो मे लाखो रुपयो की कमीशनखोरी को बहाली का मिलाजुला रैकेट है . निगम के सदन मे विपक्ष का एक भी सदस्य नही होने के कारण सत्तापक्ष द्वारा बहुमत के बल पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त किए जाने का NCP का आरोप यकीनन पुख्ता संदेह को जगह देता है .