वॉशिंगटन ( तेजसमाचार डेस्क ) – आपको यह जानकार हैरानी होगी कि गर्मागर्म स्वादिष्ट पिज्जा के चक्कर में अमेरिका में दो हजार से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए. इसमें ज्यादातर लोग फिसलने, चोट लगने और जलने वाले हैं.
यूएस उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (सीपीएससी) हर तरह की चोट की जांच करता है. इसकी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में पिज्जा की वजह से 2,300 लोग जोखिम भरी चोटों के शिकार हुए. इसमें पिज्जा खाने, ले जाने और बनाने के दौरान घायल होने वाले लोगों की संख्या दर्ज की गई. अपने प्यारे टुकड़े तक पहुंचने के लिए कोई बिस्तर से गिर गया. कोई पिज्जा को काटते हुए कट गया, कोई खाते हुए जल गया, कोई ले जाते हुए गिर गया. सीपीएससी के जियो गैल्बो ने कहा, वह पिज्जा की वजह से चोटिल हुए लोगों की संख्या देखकर नाराज थे.
गैल्बो का कहना है कि मैं पिज्जा या किताब जैसी चीजों से जुड़ी चोटों की संख्या (लगभग 11,880) देखकर हैरान होता था. अमेरिका में सालाना लगभग तीन अरब पिज्जा खाया जाता है. इस संख्या को देखते हुए मुझे चोटिल लोगों की संख्या बहुत कम लग रही है. उनका कहना है कि उत्साह के बावजूद जब आप पिज्जा खाएं तो विशेष ध्यान रखें. हमेशा सावधानी के साथ पिज्जा काटें. गैल्बो ने यह भी सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि बनाने के दौरान ध्यान रखें कि आप सुरक्षात्मक उपकरण ओवन मिट्स और एप्रन पहन रहे हैं या नहीं.